खेल

क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच से भरा रहेगा नया साल, ICC चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगा एंटरटेनमेंट का महाडोज

India News (इंडिया न्यूज), Team India 2025 Schedule : साल 2024 का अंत हो गया है। हर जगह 2025 के आने का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं अगर हम भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो 2024 में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्डकप अपने नाम किया। लेकिन इस साल का अंत किसी भी भारतीय क्रिकेट फैन के लिए अच्छा नहीं रहा। साल के अंत में पहले भारतीय क्रिकेट टीम को घर में पहली बार न्यूजीलैंड से 0-3 से टेस्ट सीरीज में हार मिली। इसके बाद मेलबर्न टेस्ट में हार के साथ उसने 2024 का अंत किया। BGT में टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है। बैहराल नया साल आ चुका है, और इसी के साथ टीम इंडिया का इस साल का शेड्यूल भी
जारी कर दिया गया है। चलिए उस पर एक नजर डालते हैं।

साल 2025 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का शेड्यूल-

सिडनी टेस्ट (3 से 7 जनवरी)

पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चार मैच हो चुके हैं. सीरीज का अंतिम मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया 3 से 7 जनवरी तक सिडनी में आमने-सामने होगी।

‘1 गेंद पर 15 रन’, BPL में वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने कर डाला हैरतअंगेज कारनामा! हंस-हंस का लोटपोट हो गए दर्शक

इंग्लैंड से लगातार 8 मैच (22 जनवरी से 12 फरवरी तक)

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद पुरुष टीम भारत लौट आएगी। कुछ दिनों के आराम के बाद भारत अपने घर पर इंग्लैंड से लगातार आठ मैच खेलने हैं। इनमें पांच टी-20 और तीन वनडे शामिल हैं। पहला टी20 22 जनवरी को कोलकाता, दूसरा टी20 25 जनवरी को चेन्नई, तीसरा 28 जनवरी को राजकोट, चौथा 31 जनवरी को पुणे और आखिरी टी20 दो फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर, दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक और तीसरा 12 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (19 फरवरी से 9 मार्च तक)

काफी समय से चर्चा में बने ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने टीम इंडिया दुबई के लिए उड़ान भरेगी। 19 फरवरी से 9 मार्च तक ICC चैंपियंस ट्रॉफी दुबई और पाकिस्तान में खेली जाएगी। भारत के सभी मैच दुबई में होंगे। भारतीय टीम पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश, दूसरा मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान और तीसरा मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में क्वालीफाई करती है तो मुकाबला 4 मार्च को दुबई में और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर दुबई में ही मैच 9 मार्च को खेला जाएगा।

IPL 2025 (14 मार्च से 25 मई तक)

चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की शुरुआत हो जाएगी. IPL 2025 का पहला मैच 14 मार्च को खेला जाएगा। वहीं फाइनल 25 मई को होगा।

WTC फाइनल (11-15 जून)

टीम इंडिया अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में एंट्री करती है तो वो दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. WTC फाइनल 11 से 15 जून तक लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा. 16 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है।

टीम इंडिया इंग्लैंड से खेलेगी 5 टेस्ट (20 जून से 4 अगस्त तक)

WTC फाइनल के बाद भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत हो जाएगी। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया 20 जून से 4 अगस्त तक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट 20 से 24 जून तक लीड्स में, दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम, तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई लॉर्ड्स (लंदन), चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई तक मैनचेस्टर और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल (लंदन) में खेला जाएगा।

टीम इंडिया में फूट! गंभीर की कोई नहीं मानता बात, रिपोर्ट्स ने खोले अंदर के राज

Shubham Srivastava

Recent Posts

Farishte Scheme: फरिश्ते योजना पर छिड़ा विवाद! AAP ने LG पर लगाए ये गंभीर आरोप, पढ़ें खबर

India News (इंडिया न्यूज), Farishte Scheme: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की महत्वपूर्ण…

2 minutes ago

प्रदेशवासियों को नहीं मिलने वाली ठंड से राहत; तपमान में होगा बड़ा बदलाव, जानें आज का मौसम

India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: देशभर में कड़ाके की ठड़ का कहर लगातार…

8 minutes ago

कपासन स्टेशन पर ट्रेफिक ब्लॉक, नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते बदला रेलसेवाओं का समय, जानें कौनसी ट्रेनें होंगी प्रभावित

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Train Late: राजस्थान राज्य के कपासन रेलवे स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण…

10 minutes ago