India News (इंडिया न्यूज),India vs Sri Lanka: भारत ने श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं। श्रीलंका दौरा गंभीर के लिए पहली परीक्षा होगी। इस दौरे के साथ ही टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी भी शुरू कर देगी। भारत की वनडे टीम में कई नए चेहरों की एंट्री हुई है। टीम में रियान पराग और हर्षित राणा को शामिल किया गया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। रोहित वनडे टीम के कप्तान हैं।
टीम में शुभमन गिल का कद बढ़ गया है। गिल को टी20 के साथ-साथ वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वहीं टी20 विश्व कप में उपकप्तान रहे हार्दिक पांड्या के लिए टीम में जगह बनाने के अलावा कुछ नहीं था। भारत ने वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, हर्षित राणा और खलील अहमद पर भरोसा जताया है। टीम इंडिया पांड्या के बैकअप के तौर पर शिवम दुबे को तैयार करना चाहती है। इसलिए दुबे को वनडे के साथ-साथ टी20 में भी शामिल किया गया है।
Hardik and Natasa Divorce: हार्दिक पांड्या ने नताशा से लिया तलाक, अब किसके साथ रहेगा बेटा अगस्त्य!
रियान ने हाल ही में भारत के लिए टी20 डेब्यू किया है। अब वह वनडे टीम का भी हिस्सा हैं। हर्षित राणा की बात करें तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। वह गौतम गंभीर की मेंटरशिप में खेल चुके हैं। राणा अब भारत की वनडे टीम का हिस्सा बन गए हैं।
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर थे। लेकिन अब दोनों को वनडे टीम में जगह मिली है। अय्यर ने हाल ही में केकेआर को आईपीएल खिताब जिताया था। वहीं आईपीएल के दौरानव केएल राहुल भी फॉर्म में नजर आए हैं।
टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या,अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Education Department: बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की…
Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल खालिस्तानी…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो चुका है। इस महाकुंभ…
Kangana Ranaut Emergency Movie: कंगना रनौत की लोकप्रिय फिल्म 'इमरजेंसी' को बांग्लादेश में बैन कर…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी से…
Sadhvi Harsha: महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा पर साध्वी के वेश में एक महिला…