India News (इंडिया न्यूज),Team India Bowling Coach: राहुल द्रविड़ के बाद अब गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के 25 वें हेड कोच बन चुके हैं। हालांकि सपोर्ट स्टाफ का तय होना अभी भी बाकी है। जिसे लेकर रिपोर्ट के हवाले से एक बात सामने आई है कि गौतम गंभीर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को बॉलिंग कोच बनाना चाहते हैं जिन्होंने 2006 से 2018 के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। मर्केल अफ्रीका के बेहद अनुभवी खिलाड़ी हैं। यही वजह है कि गौतम गंभीर ने BCCI के समक्ष उनके नाम की सिफारिश की है।

  • मर्केल के अलावा और किन नामों पर चल रही है चर्चा
  • जानें कौन हैं मोर्ने मोर्केल?

मर्केल के अलावा और किन नामों पर चल रही है चर्चा

बता दें कि मर्केल के अलावा लक्ष्मीपति बालाजी, विनय कुमार और जहीर खान के नाम को लेकर भी चर्चाएं जारी है। अब गौतम गंभीर के दरखास्त के बाद अब फैसला बीसीसीआई के ऊपर निर्भर करता है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी इस विषय पर कुछ नहीं कहा है। आपको बता दें कि मर्केल इससे पहले साल 2023 में हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के बॉलिंग कोच रह चुके हैं।

बेवक्त आ जाती है हाथ-पैर और चेहरे पर सूजन, इस बीमारी का हो सकता है लक्षण

जानें कौन हैं मोर्ने मोर्केल?

मोर्ने मोर्केल दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट कोच और पूर्व क्रिकेटर हैं। मोर्केल ने 2006 में टेस्ट मैच में पदार्पण किया था। मोर्केल दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए 86 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने कई उपलब्धियां भी अपने नाम की हैं। वह दक्षिण अफ्रीका के लिए 300 टेस्ट विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज हैं। उल्लेखनीय है कि मोर्केल ने अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच मार्च 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। गंभीर और मर्केल पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं। इससे पहले इन्होंने  लखनऊ सुपर जायंट्स में एक साथ काफी वक्त गुजारा है। गंभीर 2 साल तक लखनऊ के मेंटॉर रहे हैं, जबकि मोर्कल अब भी बॉलिंग कोच हैं।

इन जातकों पर शोहरत4 महीने बाद इन राशियों की चमकेगी किस्मत, शनि बरसाएंगे