India News (इंडिया न्यूज़), (BAN vs IND) भारत और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच ढाका में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश से बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 152 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया 113 रन ही बना पाई और डकवर्थ लुईस नियम के तहत 40 रन से मैच हार गई। महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया बांग्लादेश से कोई मैच हारी है।
अनुषा के रन आउट होने के साथ ही भारतीय पारी 113 रन पर सिमट गई है और बांग्लादेश ने पहली बार महिला वनडे क्रिकेट में भारत को हरा दिया है। बारिश से बाधित यह मैच 44-44 ओवर का कर दिया गया था और बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 152 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में टीम इंडिया 35.5 ओवर में 113 रन ही बना पाई और डकवर्थ लुईस नियम के तहत 40 रन से यह मैच हार गई।
बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 39 रन कप्तान निगर सुल्ताना ने बनाए। वहीं फरगना हक ने 27 रन की पारी खेली। भारत के लिए पहला वनडे खेल रहीं अमनजोत कौर ने चार विकेट लिए। देविका वैद्य को दो और दीप्ति शर्मा को एक विकेट मिला। भारत के लिए सबसे ज्यादा 20 दीप्ति के बल्ले से निकले। अमनजोत कौर और यास्तिका भाटिया ने 15-15 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए मुरफा अख्तर ने चार विकेट लिए। राबिया खान को तीन विकेट मिले। नाहिदा अख्तर और सुल्ताना खातून ने एक-एक विकेट झटके। टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद वनडे सीरीज के पहले मैच में हार भारत के लिए चिंता का विषय है। अगले मैच में टीम इंडिया दमदार वापसी करने की कोशिश करेगी।
बांग्लादेश: मुर्शिदा खातून, शर्मिन अख्तर, फरगाना हक, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, रितु मोनी, फाहिमा खातून, राबेया खान, मारुफा अख्तर, सुल्ताना खातून।
भारत: स्मृति मंधाना, प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, अनुषा बरेड्डी।
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…