Cricket World Cup 2023: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 15 नवंबर को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने 2023 विश्व कप फाइनल में जगह बनाई। यह वनडे विश्व कप फाइनल में भारत की चौथी उपस्थिति है, जो इंग्लैंड के बराबर है। हालांकि, यह ऑस्ट्रेलिया से पीछे है। इन निर्णायक मुकाबलों में भारत के इतिहास को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। आइए जानते हैं वनडे विश्व कप फाइनल में भारत का ट्रैक रिकॉर्ड के बारे में…
भारत ने तीन बार फाइनल में बनाई जगह
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप अब तक कुल तीन बार फाइनल में जगह बनाई है। भारतीय टीम ने सबसे पहले वनडे विश्व कप 1983 के फाइनल में जगह बनाई थी। 1983 के विश्व कप कपिल देव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को मात दी थी।
इसके बाद भारतीय टीम ने 2003 में फाइनल वनडे विश्व कप का फाइनल खेला था। भारतीय टीम इस विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गई थी।
आईसीसी विश्व कप में भारत को अपने तीन फाइनल मैचों में से एक में हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने अपनी सबसे हालिया वनडे विश्व कप फाइनल जीत 2011 में हासिल की जब उन्होंने मुंबई में श्रीलंका को हराकर अपना दूसरा खिताब हासिल किया।
ऑस्ट्रेलिया ने जीती सबसे अधिक ट्रॉफी (Cricket World Cup 2023)
एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में सर्वाधिक सात बार खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिसने पांच बार खिताब जीता है।
यह भी पढ़ें: Cricket World Cup 2023: शतकों के अर्धशतक पर आया तेंदुलकर का रिएक्शन, लिखी दिल छूने वाली पोस्ट
Cricket World Cup 2023: रोहित शर्मा ने तोड़ा ‘यूनिवर्स बॉस’ का रिकॉर्ड, देखें ‘हिटमैन’ के आंकड़े