इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) ने अपने एशिया कप 2022 अभियान के शुरू होने से पहले गुरुवार को दुबई में अभ्यास सत्र आयोजित किया। भारत अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ हाई-ऑक्टेन मुकाबले में करेगा।
इस मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार नेट्स में पसीना बहाते हुए नजर आए। इस बार एशिया कप का आयोजन पूरे 4 साल के बाद हो रहा है।
आखिरी बार एशिया कप 2018 में वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। लेकिन एशिया कप के 2022 का आयोजन टी-20 प्रारूप में हो रहा है। डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया (Team India) एशिया कप की सबसे सफल टीम है। जिसने सात बार एशिया कप की ट्रॉफी जीती है।
बहुप्रतीक्षित एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट इस साल 27 अगस्त से शुरू होना है। यह एशिया कप का 15वां संस्करण है, जो इस साल यूएई में छह टीमों (मेन इवेंट) के बीच खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम है। जिसने 7 बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है।
एशिया कप का पिछला संस्करण एकदिवसीय प्रारूप में आयोजित किया गया था। लेकिन इस बार एशिया कप को टी-20 प्रारूप में आयोजित करवाया गया है। छह टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। जिसमें ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ क्वालीफाइंग टीम को रखा गया है।
वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमों को ग्रुप बी में रखा गया है। प्रत्येक टीम ग्रुप स्टेज में एक बार अपने ग्रुप की टीम के साथ भिड़ेगी। जिसमें प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर 4 राउंड में आगे बढ़ेंगी। सुपर 4 से शीर्ष 2 टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान
ये भी पढ़े : एशिया कप में पाकिस्तान पर भारी पड़े हैं विराट और रोहित
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Delhi Metro Fight: 'दिल्ली मेट्रो' में कदम रखते ही माहौल 360 डिग्री बदल जाता है!…
India News (इंडिया न्यूज), MP Collector: मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के कलेक्टर, रवींद्र कुमार चौधरी…
India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड के…
WhatsApp Policy: व्हाट्सएप की मूल कंपनी मेटा ने मैसेजिंग ऐप की 2021 गोपनीयता नीति अपडेट…
E.Coli Bacteria in America: CDC ने 17 नवंबर को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि…
India News (इंडिया न्यूज), Bhojpur Road Accident: बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र…