इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) इस अगस्त में 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। एशिया कप से पहले टीम को सीमित ओवरों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करना है।
जिम्बाब्वे बोर्ड के एक सूत्र ने बताया है कि हां, टीम इंडिया (Team India) छोटी वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। पहला मैच 18 अगस्त को, दूसरा 20 को और तीसरा और अंतिम वनडे 22 अगस्त को खेला जाएगा।
इसके बाद बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि टीम इंडिया का व्यस्त कार्यक्रम इस साल भी जारी है, क्योंकि दो टीमें एक ही समय में यात्रा करेंगी। उन्होंने कहा भारत की बी टीम सीरीज के लिए जिम्बाब्वे जाएगी और वीवीएस लक्ष्मण टीम के कोच होंगे।
वर्तमान में, भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सफेद गेंद की श्रृंखला खेल रही है और इसके बाद शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम 22 जुलाई से 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला और 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज से भिड़ेगी।
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज रोहित शर्मा उन वरिष्ठ खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया है।
कोहली, जो अपने धमाकेदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे, अपनी फॉर्म को फिर से हासिल करने में नाकाम रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से बाहर होने के बाद, पूर्व कप्तान एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में केवल 31 रन ही बना सके थे।
ये भी पढ़ें : दूसरे टी-20 से पहले विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ की निगरानी में जमकर किया अभ्यास
ये भी पढ़ें : भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगा भारत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
सफेद बालों को मिनटों में काला करने के लिए लगाएं ये नेचुरल हेयर डाई, बस…
Sharad Pawar: शरद पवार ने अपने गढ़ बारामती में लोगों से कहा था कि वे…
India News(इंडिया न्यूज)Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में वन्य प्राणी दस्ता नबरंगपुर वन मंडल, उदंती-सीतानदी…
India News UP(इंडिया न्यूज)UP By-Election Results 2024 : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Bypoll Results 2024: UP उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए…
India News(इंडिया न्यूज) Rajasthan News : राजस्थान के बालोतरा जिले में एक युवती के प्रेम…