India News (इंडिया न्यूज़), India vs Australia 1st Match: अगले महीने वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। उससे पहले  ‘ड्रेस रिहर्सल’ मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत तीन मैच खेलने वाला है। यह मैच भारतीय टीम के लिए बहुत अहम है। इस सीरीज में जहां श्रेयस अय्यर को अपनी मैच फिटनेस साबित करनी होगी। वहीं सूर्यकुमार यादव के लिए कहा जा रहा है कि  वनडे क्रिकेट में उन्हें अपना रिकॉर्ड दुरुस्त करना होगा।
बता दें  कि तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (22 सितंबर) होने वाला है। यह मैच मोहाली में खेला जाएगा। दोपहर 1.30 से इस मैच की शुरुआत होगी।  जान लें कि इस सीरीज के सभी मैच इसी समय पर होंगे।
4 बड़े खिलाड़ी बाहर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय बल्लेबाजी के स्तंभ कहे जाने वाले कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा स्पिनर कुलदीप यादव और हरफनमौला हार्दिक पंड्या पहले दो मैच में आपको नजर नहीं आएंगे। ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ के पास बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का एक शानदार मौका साबित हो सकता है।

 

पहले मैच में दोनों टीमें 

भारतीय टीम में

  • केएल राहुल (कप्तान)
  • रवींद्र जडेजा,
  • ऋतुराज गायकवाड़,
  • शुभमन गिल,
  • श्रेयस अय्यर,
  • सूर्यकुमार यादव,
  • तिलक वर्मा,
  • ईशान किशन,
  • शार्दुल ठाकुर,
  • वॉशिंगटन सुंदर,
  • आर अश्विन,
  • जसप्रीत बुमराह,
  • मोहम्मद शमी,
  • मोहम्मद सिराज,
  • प्रसिद्ध कृष्णा.

ऑस्ट्रेलियाई टीम में

  • पैट कमिंस (कप्तान),
  • एलेक्स कैरी,
  • नाथन एलिस,
  • कैमरन ग्रीन,
  • एडम जाम्पा,
  • मार्कस स्टेाइनिस,
  • मिचेल स्टार्क,
  • स्टीव स्मिथ,
  • डेविड वॉर्नर,
  • जोश हेजलवुड,
  • स्पेंसर जॉनसन,
  • मार्नस लाबुशेन,
  • मिशेल मार्श,
  • ग्लेन मैक्सवेल,
  • तनवीर संघा,
  • मैट शॉर्ट

यह भी पढ़ें:-