इंडिया न्यूज, लंदन:
IND vs ENG Test Series: भारतीय टीम इस समय ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेल रही है और आज इस मैच का चौथा दिन है। ऐसे में भारत के लिए कुछ बुरी खबर आई है। भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के चार सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है। इन चार लोगों में मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरूण, फील्डिंग कोच आर. श्रीधर और फिजियोथैरेपिस्ट नितिन पटेल के नाम हैं। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि शास्त्री का फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आया है। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने रवि शास्त्री, भरत अरूण, आर. श्रीधर और नितिन पटेल को सावधानी के लिए लिहाज से आइसोलेट कर दिया है। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि शास्त्री का पिछली शाम को फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आया था। इन लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया है और यह लोग टीम होटल में ही रहेंगे और मेडिकल टीम की पुष्टि के बिना टीम के साथ सफर नहीं करेंगे। बीसीसीआई ने अपने बयान में बताया है कि टीम के बाकी सदस्यों का भी फ्लो टेस्ट किया गया। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के बाकी सदस्यों के भी दो फ्लो टेस्ट किए गए- एक बीती रात को और एक सुबह। जिन सदस्यों का टेस्ट निगेटिव आया है उनको ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन मैदान पर जाने की मंजूरी दी है। वहीं अगर मैच की बात की जाए तो इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड पर भारी दिख रही है। मेहमान टीम ने तीसरे दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 270 रनों के साथ किया था और अपनी बढ़त को 171 तक पहुंचा दिया था। रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 153 रनों की साझेदारी की थी। रोहित ने 127 रनों की पारी खेली और पुजारा ने 51 रन बनाए। रोहित का यह विदेशी धरती पर पहला टेस्ट शतक और कुल आठवां टेस्ट शतक है। भारतीय टीम पहली पारी में महज 191 रनों पर ढेर हो गई थी। इंग्लैंड ने अपनी पारी में 290 रन बना भारत पर 99 रनों की बढ़त ले ली थी।
High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…
India News (इंडिया न्यूज)Pappu Yadav Announced Patna Bandh: बिहार के पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर…
India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ मेला…
Mobile Recharge: ट्राई ने रिचार्ज नियमों में बदलाव किया है। वॉइस कॉल और SMS इस्तेमाल…
India News (इंडिया न्यूज) Mangla Pashu Bima Yojana: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के…
Iran News: ईरान ने अपने सख्त इंटरनेट प्रतिबंधों में ढील देते हुए मेटा के मैसेजिंग…