India News, (इंडिया न्यूज) IND Vs BAN Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितम्बर से शुरू होने वाली है। सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा। इस मैच के शुरू होने से पहले टीम इंडिया 12 सितम्बर को चेन्नई पहुंची जिसके बाद टीम ने अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। अब इस मुकाबले से पहले मिली जानकारी में पता चला है कि भारतीय टीम दो ग्रुप में बंट गई है। टीम में हुई खेमेबाजी के बारे में फील्डिंग कोच टी दिलीप ने जानकारी दी।
दरअसल फील्डिंग कोच टी दिलीप ने बताया कि उन्होंने कैच के अभ्यास के लिए टीम के खिलाड़ियों को दो हिस्सों में बांट दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों ही ग्रुप में जो ग्रुप सबसे कम गलतियां करेगा वहीँ टीम विजेता बनेगी। उन्होंने यह भी बताया कि विराट कोहली वाली टीम ने फील्डिंग ड्रिल में जीत हासिल की. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर करके दी।
बता दें, कि बांग्लादेश की टीम भी भारत पहुँच गयी है और जमकर अभ्यास कर रही है ताकि पाकिस्तान के बाद भारतीय टीम को भी हरा सकें। बांग्लादेश ने अभी हाल में ही पाकिस्तान के खिलाफ खत्म हुई 2 मैचों की सीरीज अपने नाम की थी। बांग्लादेश ने पाकिस्तान में जाकर पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीती थी। इस सीरीज जीत के बाद बांग्लादेश की टीम के हौसलें काफी बुलंद है, हालंकि भारत को उसके घर में हराना लगभग असंभव है लेकिन बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतकर ये बता दिया कि इस बार उन्हें हल्के में लेने की भूल न की जाये। भारतीय टीम भी इस सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है।
भारतीय टीम ने पहले चेन्नई में अपना कैंप भी लगाया था ताकि जो खिलाडी बिना मैच प्रैक्टिस के आ रहे है वो मैच के लिए तैयार हो जाये। भारतीय टीम ने चेन्नई में जमकर पसीना भी बहाया है।
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…