India News, (इंडिया न्यूज) IND Vs BAN Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितम्बर से शुरू होने वाली है। सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा। इस मैच के शुरू होने से पहले टीम इंडिया 12 सितम्बर को चेन्नई पहुंची जिसके बाद टीम ने अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। अब इस मुकाबले से पहले मिली जानकारी में पता चला है कि भारतीय टीम दो ग्रुप में बंट गई है। टीम में हुई खेमेबाजी के बारे में फील्डिंग कोच टी दिलीप ने जानकारी दी।

कोहली की टीम ने जीता मैच

दरअसल फील्डिंग कोच टी दिलीप ने बताया कि उन्होंने कैच के अभ्यास के लिए टीम के खिलाड़ियों को दो हिस्सों में बांट दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों ही ग्रुप में जो ग्रुप सबसे कम गलतियां करेगा वहीँ टीम विजेता बनेगी। उन्होंने यह भी बताया कि विराट कोहली वाली टीम ने फील्डिंग ड्रिल में जीत हासिल की. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर करके दी।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा ने सरफराज और जुरेल पर बोली बड़ी बात, जानिए प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा

बता दें, कि बांग्लादेश की टीम भी भारत पहुँच गयी है और जमकर अभ्यास कर रही है ताकि पाकिस्तान के बाद भारतीय टीम को भी हरा सकें। बांग्लादेश ने अभी हाल में ही पाकिस्तान के खिलाफ खत्म हुई 2 मैचों की सीरीज अपने नाम की थी। बांग्लादेश ने पाकिस्तान में जाकर पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीती थी। इस सीरीज जीत के बाद बांग्लादेश की टीम के हौसलें काफी बुलंद है, हालंकि भारत को उसके घर में हराना लगभग असंभव है लेकिन बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतकर ये बता दिया कि इस बार उन्हें हल्के में लेने की भूल न की जाये। भारतीय टीम भी इस सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है।

कड़ा अभ्यास कर रही भारतीय टीम

भारतीय टीम ने पहले चेन्नई में अपना कैंप भी लगाया था ताकि जो खिलाडी बिना मैच प्रैक्टिस के आ रहे है वो मैच के लिए तैयार हो जाये। भारतीय टीम ने चेन्नई में जमकर पसीना भी बहाया है।

बांग्लादेश टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने बांग्ला टाइगर्स को दी खुली चेतावनी, जानें प्रेस कांफ्रेंस की 5 मुख्य बातें