-आईसीसी ने खास अवॉर्ड के लिए भेजा भारतीय पेसर का नाम(Test cricket match)

इंडिया न्यूज, लंदन :
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अभी तक विराट कोहली एंड कंपनी का दबदबा देखने को मिला है। चार टेस्ट मैचों के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बना ली है। सोमवार को लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट मैच (Test cricket match) के आखिरी दिन भारत ने 157 रनों से जीत दर्ज की। Test cricket match के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारत के लिए एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो बड़े-बड़े गेंदबाज बनाने में नाकाम रहे हैं. बुमराह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट (100 wickets) लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं.

बुमराह ने ये कारनामा सिर्फ 24 टेस्ट मैच में कर दिखाया है। उनसे तेज आजतक कोई भी ये कमाल नहीं कर पाया है। इस मामले में बुमराह ने बड़े-बड़े गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है। बुमराह ने सबसे तेज 5 विकेट लेने के मामले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव को भी पीछे छोड़ दिया है। कपिल देव ने 100 विकेट 25 टेस्ट मैचों में हासिल किए थे। इसके अलावा इरफान पठान ने 100 विकेट 28 मैचों में, मोहम्मद शमी ने 29 मैचों में, जावागल श्रीनाथ ने 30 और इशांत शर्मा ने 33 मैचों में हासिल किए थे. लेकिन अब जसप्रीत बुमराह इन सभी दिग्गजों गेंदबाजों से आगे हैं। जसप्रीत बुमराह ने जैसे ही इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के आली पोप को बोल्ड किया, तभी उन्होंने 100 विकेट हासिल करने का कामराना किया। खास बात ये रही कि बुमराह ने अपना पहला और 100वां विकेट बोल्ड के जरिए ही लिया। बुमराह ने अपना पहला टेस्ट विकेट महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को बोल्ड कर के ही लिया था। बुमराह के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए ही आईसीसी ने अगस्त के प्लेयर आॅफ द मंथ अवॉर्ड के लिए उनको भी नामित किया है।

ये भी पढ़ें:

फॉलो करें ये आसान कोरियन ब्यूटी टिप्स, रहेगी दमकती व बेदाग त्वचा

PM मोदी ने अफगानिस्तान की स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक की, पाकिस्तान की भूमिका पर चर्चा