India News (इंडिया न्यूज़),Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम विवादों से दूर रहते हैं, लेकिन इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह गुस्से में अपना आपा खोते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कुछ समय पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में पाकिस्तान की हार के बाद उन्हें एक फैन पर गुस्सा करते हुए देखा गया था। वैसे इस वीडियो में उनका ये रूप आपने शायद पहले कभी नहीं देखा होगा।

सातवें आसमान पर बाबर आजम का गुस्सा

वीडियो में बाबर आजम मैदान के बाहर बैठे नजर आ रहे हैं। तभी दर्शकों में से कुछ लोग उन्हें ‘जिम्बाब्वेर, जिम्बाब्वे’ चिल्ला रहे हैं। यह सुनकर बाबर आजम को गुस्सा आ जाता है और वह पीछे मुड़कर उस शख्स की तरफ देखते हैं जो उन पर चिल्ला रहा था ‘जिम्बाबर, जिम्बार’। इसके बाद वह उस शख्स को इशारा करके बुलाते नजर आते हैं लेकिन दर्शक फिर भी नहीं मानते और बाबर आजम पर जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं और उन्हें जिम्बाबर, जिम्बाबर कहने लगते हैं। इस पर बाबर आजम का गुस्सा और भी सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वह दर्शकों की ओर बोतल मारने का इशारा करते हैं।

वीडियो पर कमेंट कर बाबर आजम के मजे ले रहे हैं यूजर्स

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @garkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट में वीडियो को पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान हो रहे एक मैच का बताया गया है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 15 हजार लोग देख चुके हैं और 3 हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं, बड़ी संख्या में लोग वीडियो पर कमेंट कर बाबर आजम के मजे ले रहे हैं। बाबर आजम के इस रिएक्शन पर कई लोग हंस रहे हैं और उन पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-