इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
The Perfect T20 Spell of 4 Maiden overs : अक्सर टी20 में नए-नए रिकार्ड बनते हैं और टूटते हैं। कोई रिकॉर्ड नेशनल, तो कोई इंटरनेश्नल होता है। 8 नवंबर को विदर्भा और मणिपुर के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्राफी का मैच खेला जा रहा था। जिसमें विदर्भ के स्पिनर अक्षय कर्णेवार ने नया रिकार्ड बनाया। अक्षय ने मणिपुर के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाजी की और 4 ओवर मेडन रहे।
4 ओवर में अक्षय ने एक भी रन नहीं दिया और 2 विकेट झटके। इस मैच से पहले कभी भी टी20 घरेलू, नेशनल, इंटरनेशनल, फ्रेंचाइजी लीग या किसी भी मैच में ऐसा नहीं हुआ। भी टी20 में एक ऐसा रिकार्ड बना है। मणिपुर के खिलाफ मैच में उन्होंने अपने कोटे के सभी चार ओवर मेडन डाले।
दोनों हाथों से गेंदबाजी करते हैं अक्षय The Perfect T20 Spell of 4 Maiden overs
अक्षण कर्णेवार दोनों हाथों से गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने टी20 में ऐसा कारनामा किया जो पहले कभी नहीं हुआ। आज तक किसी भी गेंदबाज ने अपने कोटे के 4 ओवर पूरे करवाए। इन 4 ओवर में अक्षय ने एक भी रन खर्चा। उनके इस कारनामे के बाद से वो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। यह मैच सोमवार को मंगलागिरी में खेला गया।
विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी की थी The Perfect T20 Spell of 4 Maiden overs
विदर्भ की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 222 रनों का विशाल स्कोर बनाया। विदर्भ की तरफ से जितेश शर्मा ने नाबाद 71 और अपूर्व वानखेड़े ने 49 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपुर की टीम 16.3 ओवर में सिर्फ 55 रन बनाकर आॅलआउट हो गई। ये मैच विदर्भ ने 167 रनों से जीत लिया।
वेंकटेश अय्यर ने 4 ओवर में 2 रन दिए The Perfect T20 Spell of 4 Maiden overs
इस मैच से पहले बिहार के खिलाफ मैच में मध्यप्रदेश के युवा आलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने 4 ओवर में 2 मेडन डालते हुए 2 रन दिए और 2 विकेट भी लिए। आईपीएल फेज-2 में शानदार प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है।
Read More : Indian T20 Team announced With New Captain न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा
Connect With Us : Twitter Facebook