इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आज भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। ऐसे में सभी की निगाह चेतन शर्मा की अगुवाई में चयनित समिति की मुंबई BCCI के मुख्यालय में होने वाली बैठक पर रहेगी। इस बैठक में बैठक में इंग्लैंड से कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री इंग्लैंड से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। टीम में किसे जगह मिलेगी और किसे निराशा हाथ लगेगी, ये तो बैठक के बाद ही पता चलेगा लेकिन हम आपको बता रहे हैं 10 ऐसे खिलाड़ी जिनकी जगह लगभग पक्की लग रही हैं।
इनमें विराट कोहली के बाद सबसे पहला नाम आता है रोहित शर्मा का। इसके अलावा केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, यजुवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह की जगह पक्की लग रही है। बाकी 5 खिलाड़ियों की जगह के लिए 12 खिलाड़ियों के बीच विचार-विमर्श होगा।

Also Read : आज हो सकता है टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान