India News (इंडिया न्यूज),BCCI: आज दुनिया में कई देशों में क्रिकेट खेला जाता है। अगर आधिकारिक तौर पर देखा जाए तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 108 देशों को मान्यता दी है। जिसमें 12 पूर्ण और 96 सहयोगी सदस्य शामिल हैं। इसका मतलब है कि दुनिया में कुल 108 क्रिकेट बोर्ड हैं। लेकिन इन सभी में सबसे ज्यादा दबदबा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज टॉप-10 क्रिकेट बोर्ड का 85% हिस्सा अकेले BCCI कमाता है। यही वजह है कि BCCI को दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड भी कहा जाता है। BCCI के बाद कमाई के मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) दूसरे नंबर पर है।

कमाई के मामले में BCCI सबसे ऊपर

कमाई के मामले में BCCI सबसे ऊपर है। इसमें कोई शक नहीं कि हर देश भारत के खिलाफ खेलना चाहता है, क्योंकि इससे उन्हें अच्छी कमाई भी होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI की कुल संपत्ति करीब 2.25 बिलियन डॉलर यानी 18,700 करोड़ रुपये है। यह रकम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड से 28 गुना ज्यादा है।

BCCI की जबरदस्त कमाई का सबसे बड़ा कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) है। आईपीएल की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, जिसके कारण बीसीसीआई की कमाई में भी भारी इजाफा हो रहा है। अब बीसीसीआई ने महिला आईपीएल भी शुरू कर दिया है, जिसके कारण बीसीसीआई की कमाई और भी बढ़ गई है।

Rohit Sharma: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद इस तरह अपनी छुट्टियां मना रहे हैं कप्तान रोहित शर्मा, लंदन से आई इस तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

कमाई के मामले में CA दूसरे नंबर पर

ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट बोर्ड (CA) कमाई के मामले में दूसरे स्थान पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास करीब 79 मिलियन डॉलर हैं, यानी 660 करोड़ रुपए। उनके पास बिग बैश लीग जैसी शानदार लीग भी है। इंग्लैंड का क्रिकेट बोर्ड तीसरे स्थान पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के पास करीब 59 मिलियन डॉलर हैं, यानी 492 करोड़ रुपए।

दुनिया के 10 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड: करीब 2.25 अरब डॉलर यानी 18,700 करोड़ रुपए
CA: क्रिकेट आस्ट्रेलिया : करीब 79 मिलियन डॉलर यानी 660 करोड़ रुपए
ECB: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड : करीब 59 मिलियन डॉलर यानी 492 करोड़ रुपए
PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड : करीब 55 मिलियन डॉलर यानी 459 करोड़ रुपए
BCB: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड: करीब 51 मिलियन डॉलर यानी 426 करोड़ रुपए
CSA: क्रिकेट साउथ अफ्रीका : करीब 47 मिलियन डॉलर यानी 392 करोड़ रुपए
ZCB: जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड: करीब 38 मिलियन डॉलर यानी 317 करोड़ रुपए
SLC: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड: करीब 20 मिलियन डॉलर यानी 167 करोड़ रुपए
WICB: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड WICB: करीब 15 मिलियन डॉलर यानी 125 करोड़ रुपए
NZC: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड : करीब 9 मिलियन डॉलर यानी 75 करोड़ रुपए

Anant Radhika Wedding: हार्दिक-किशन से लेकर धोनी तक, जानें कौन-कौन से क्रिकेटर हुए अनंत-राधिका की शादी में शामिल