India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को पांच विकेट से हरा दिया। जिसके बाद इंग्लैंड की सुपर 8 में एंट्री हो गई और स्कॉटलैंड सुपर 8 से बाहर हो गया. अब तक कुल सात टीमें सुपर 8 तक पहुंच चुकी है। सुपर-8 की आखिरी टीम बनने नीदरलैंड्स-बांग्लादेश के बीच लड़ाई बाकी है.
सुपर 8 में पहुंच चुकीं ये टीमें
सुपर 8 में अब तक भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. ग्रुप- 1 में इंडिया, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश या नीदरलैंड्स की टीमें है. वहीं ग्रुप-2 में अमेरिका, वेस्टइंडीज़, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड शामिल है।
ग्रुप-डी में बांग्लादेश और नीदरलैंड्स में सुपर-8 में पहुंचने की जंग
ग्रुप-डी में बांग्लादेश और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच सुपर-8 की आखिरी टीम बनने की लड़ाई है। दोनों ही टीमों ने अब तक 3-3 मैच हो चुके हैं। जिसमें नीदरलैंड्स के पास 2 प्वाइंट्स मौजूद हैं, जबकि बांग्लादेश के पास 4 प्वाइंट्स हैं। नीदरलैंड्स अपना आखिरी मैच श्रीलंका से और बांग्लादेश अपना आखिरी मैच नेपाल के खिलाफ खेलेगी. बांग्लादेश को सुपर-8 में जगह बनाने के लिए नेपाल से हर हाल में मैच जितना होगा. तो वहीं दूसरी ओर नीदरलैंड्स के लिए सुपर- 8 की राह आसान नहीं है. नीदरलैंड्स अगर आखिरी मैच में श्रीलंका को हरा देती है तो भी उसको बांग्लादेश को अपना आखिरी मैच बेहद ही खराब नेट रनरेट से हारने की दुआ करनी होगी. जिससे दोनों के प्वाइंट्स बराबर (4-4) हो जाएंगे जिसके बाद फैसला नेट रनरेट पर होगा. इसलिए नीदरलैंड्स को जीत के साथ-साथ नेट रनरेट भी बेहतर करने पर ध्यान देना होगा.
सुपर-8 में भारत का मैच कब है
सुपर-8 स्टेज के भारतीय टीम का पहला मैच 20 जून को बारबाडोस में अफगानिस्तान के साथ है. उसके बाद 22 जून को भारत का सामना नीदरलैंड्स/बांग्लादेश में से किसी एक टीम से एंटीगा में होगा। 24 जून को सेंट लूसिया में भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा. सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. सुपर-8 में चार-चार टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. दोनों ग्रुपों में टॉप पर रहने पर दो-दो टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी.
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सरकारी कर्मचारियों के…
India News MP (इंडिया न्यूज),MP Politics: मध्य प्रदेश में सरकार ने गोधरा कांड पर आधारित…
India News (इंडिया न्यूज), Nalanda News: बिहार के नालंदा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ,…
इसके अलावा एक चलिए एक नजर आईपीएल 2008 से लेकर 2024 तक हर बार नीलामी…
India News (इंडिया न्यूज), Rohtas Murder: बिहार के रोहतास जिले में स्वर्ण व्यवसायी सूरज कुमार…
इन 3 तारीखों को जन्में लोगों के पास कभी नहीं होती पैसों की कमी, 30-45…