India News, (इंडिया न्यूज) Tejashwi Yadav on Virat Kohli: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों एक बयान दिया था। तेजस्वी यादव ने कहा था कि टीम इंडिया के सुपरस्टार और दिग्गज खिलाडी विराट कोहली ने उनकी कप्तानी में क्रिकेट खेला हुआ है। तेजस्वी यादव के बयान ने चारों ओर खूब सुर्खियां बटोरी। क्रिकेट फैंस उसके बाद से लगातार यह जानने की कोशिश में लगे हुए हैं कि इन बातों में कितनी सच्चाई है। क्या सच में तेजस्वी यादव की कप्तानी में विराट कोहली कभी खेले हैं या ये सिर्फ एक मनगढंत कहानी है।

आईपीएल नहीं खेल पाए है तेजस्वी का करियर

बहरहाल, हम तेजस्वी यादव के करियर पर नजर डालेंगे। साथ ही यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि आईपीएल से तेजस्वी यादव ने कितनी कमाई की और किस टीम के लिए खेला है। आईपीएल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने तेजस्वी यादव को मात्र 8 लाख रुपए में खरीदा था। इसके बाद आईपीएल 2009 में तेजस्वी यादव की कीमत 8 लाख रुपए ही बनी रही। हालांकि, आईपीएल 2010 सीजन में वह नहीं खेले थे लेकिन आईपीएल 2011 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने फिर तेजस्वी यादव को खरीदा था। लेकिन इस बार उनकी कीमत 10 लाख रुपए हो गयी थी। तेजस्वी यादव का आईपीएल सफर यहीं नहीं रूका, बल्कि दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल 2012 में भी तेजस्वी यादव को 10 लाख रुपए में खरीदा था। तेजस्वी यादव ने आईपीएल से कुल 36 लाख रुपए कमाए है।

इन 5 कारणों से खत्म हो जाएगा श्रेयस अय्यर का करियर, BCCI के फरमान ने सबको चौंकाया

दिल्ली का ही हिस्सा रहे है तेजस्वी

दरअसल, तेजस्वी यादव को आईपीएल में कभी खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन वह 4 सीजन तक दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़े रहें। इस तरह तेजस्वी यादव ने बिना मैच खेले आईपीएल से 36 लाख रुपए की कमाई की। हालांकि, तेजस्वी यादव ने 1 फर्स्ट क्लास मैच के अलावा 2 लिस्ट-ए और 4 टी20 मैच खेल रखे है। तेजस्वी यादव ने फर्स्ट क्लास मैच में 10 की औसत से 20 रन बनाए है। जबकि लिस्ट-ए मैच में 7 की औसत से सिर्फ 14 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 7 रन रहा था। वहीं, तेजस्वी यादव ने 4 टी20 मैचों की 1 इनिंग खेली है जिसमें वो सिर्फ 3 रन ही बना पाए थे।

IPL में हुई थी गर्मागर्मी अब हो गई दोस्ती! हेड कोच से चल रहे विवाद के बीच ये क्या बोल गए इस देश के दिग्गज बल्लेबाज?