India News (इंडिया न्यूज), PSL Viewership 2025 : पड़ोसी देश पाकिस्तान में PSL (पाकिस्तान सुपर लीग) की शुरूआत हो गई है। 11 अप्रैल से शुरू हुई इस लीग का ये 10वां संस्करण है। पीसीबी PSL की बराबरी IPL से करता है। उसके मुताबिक किसी भी रूप में PSL, IPL से कम नहीं है। लेकिन अब जो खबरे पड़ोसी देश से आ रही हैं, उसे सुनने के बाद आप हंसेंगे। असल में शनिवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच टूर्नामेंट का तीसरा मैच खेला गया।
लेकिन तब सभी के होश उड़ गए जब पता चला कि मैच में दर्शकों की संख्या टूर्नामेंट में लगे सुरक्षाकर्मियों से भी कम थी। कराची का नेशनल स्टेडियम पूरी तरह से खाली पड़ा हुआ था। वहीं हसन अली ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि पीएसएल में अच्छा क्रिकेट हो तो फैंस आईपीएल को छोड़कर पीएसएल देखने लग जाएंग।
PSL Viewership 2025 : ऐसे करेंगे IPL की बराबरी, खाली स्टेडियम में खेले जा रहे PSL के मैच
बता दें कि इस बार टक्कर देने के लिए पीसीबी ने टूर्नामेंट का आयोजन IPL के बीच में किया है। पाकिस्तान सुपर लीग में कुल 34 मैच खेले जाएंगे। लेकिन कराची में खाली स्टेडियम को देखकर
पीसीबी के पास भी इसका कोई जवाब नहीं है। वैसे पहले मैच में दर्शकों की संख्या अच्छी थी लेकिन तीसरे मैच में तो पूरा स्टेडियम ही खाली नजर आया।
कराची में खाली पड़े स्टेडियम को लेकर पाक मीडिया ही अपने क्रिकेट बोर्ड का मजाक बना रही है। पाकिस्तानी पत्रकार ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि कराची में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान 6700 सुरक्षाकर्मी लगे हुए हैं। जबकि कराची में हुए मैच में दर्शकों की संख्या करीब 5000 ही थी, यानी सुरक्षाकर्मियों की संख्या से भी 1500 कम लोग मैच देखने आए थे।
बता दें कि कराची में मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच खेले गए मैच में जेम्स विंस की शानदार शतक के दम पर कराची किंग्स ने 235 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। वहीं मुल्तान सुल्तांस की तरफ से कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 63 गेंदों में 105 रन बनाए थे।