Hindi News / Sports / This Is How Pcb Will Match Ipl Psl Matches Are Being Played In Empty Stadiums Pak Media Itself Insulted Pcb

ऐसे करेंगे IPL की बराबरी, खाली स्टेडियम में खेले जा रहे PSL के मैच, पाक मीडिया ने ही कर दी PCB की बेइज्जती

PSL Viewership 2025 : कराची में मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच खेले गए मैच में जेम्स विंस की शानदार शतक के दम पर कराची किंग्स ने 235 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), PSL Viewership 2025 : पड़ोसी देश पाकिस्तान में PSL (पाकिस्तान सुपर लीग) की शुरूआत हो गई है। 11 अप्रैल से शुरू हुई इस लीग का ये 10वां संस्करण है। पीसीबी PSL की बराबरी IPL से करता है। उसके मुताबिक किसी भी रूप में PSL, IPL से कम नहीं है। लेकिन अब जो खबरे पड़ोसी देश से आ रही हैं, उसे सुनने के बाद आप हंसेंगे। असल में शनिवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच टूर्नामेंट का तीसरा मैच खेला गया।

लेकिन तब सभी के होश उड़ गए जब पता चला कि मैच में दर्शकों की संख्या टूर्नामेंट में लगे सुरक्षाकर्मियों से भी कम थी। कराची का नेशनल स्टेडियम पूरी तरह से खाली पड़ा हुआ था। वहीं हसन अली ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि पीएसएल में अच्छा क्रिकेट हो तो फैंस आईपीएल को छोड़कर पीएसएल देखने लग जाएंग।

एक पाकिस्तानी खिलाड़ी के इशारे पर शाहरुख खान ने खड़ा कर दिया प्राइवेट जेट, आपको हैरान कर देगा यह किस्सा

PSL Viewership 2025 : ऐसे करेंगे IPL की बराबरी, खाली स्टेडियम में खेले जा रहे PSL के मैच

ऐसे देंगे IPL को टक्कर

बता दें कि इस बार टक्कर देने के लिए पीसीबी ने टूर्नामेंट का आयोजन IPL के बीच में किया है। पाकिस्तान सुपर लीग में कुल 34 मैच खेले जाएंगे। लेकिन कराची में खाली स्टेडियम को देखकर

पीसीबी के पास भी इसका कोई जवाब नहीं है। वैसे पहले मैच में दर्शकों की संख्या अच्छी थी लेकिन तीसरे मैच में तो पूरा स्टेडियम ही खाली नजर आया।

पाक मीडिया ने ही उड़ाया मजाक

कराची में खाली पड़े स्टेडियम को लेकर पाक मीडिया ही अपने क्रिकेट बोर्ड का मजाक बना रही है। पाकिस्तानी पत्रकार ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि कराची में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान 6700 सुरक्षाकर्मी लगे हुए हैं। जबकि कराची में हुए मैच में दर्शकों की संख्या करीब 5000 ही थी, यानी सुरक्षाकर्मियों की संख्या से भी 1500 कम लोग मैच देखने आए थे।

बता दें कि कराची में मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच खेले गए मैच में जेम्स विंस की शानदार शतक के दम पर कराची किंग्स ने 235 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। वहीं मुल्तान सुल्तांस की तरफ से कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 63 गेंदों में 105 रन बनाए थे।

24 साल के इस बल्लेबाज ने तोड़ दिया अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 40 गेंदों में किया ऐसा कारनामा , देखते रह गए कोहली और रोहित

दिस वन इज फॉर…अभिषेक शर्मा ने शतक लगाते ही खुलेआम किया इश्क का इजहार, देख सरमा गई काव्या मारन, Video देख खुशी से झूम उठे फैन

Tags:

PCBPSL Viewership 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue