India News (इंडिया न्यूज), Vinesh Phogat Disqualify: पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने से एक कदम दूर पहलवान विनेश फोगाट इस स्पर्धा से बाहर हो गई हैं। कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल से पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिसके कारण विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसका मतलब यह हुआ कि विनेश फोगाट अब ओलंपिक में फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगी। लेकिन आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है जब विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा हो।
विनेश फोगाट तीसरी बार ओलंपिक में पहुंची थीं। पहले दो मौकों पर वह क्वार्टर फाइनल में ही बाहर हो गई थीं। लेकिन इस बार उन्होंने फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया। उन्हें आज फाइनल मुकाबला खेलना था, मुकाबले से पहले लिए गए वजन में उनका वजन ज्यादा पाया गया। इसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है, इससे पहले साल 2016 में भी विनेश फोगाट को और कारणों से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।
साल 2016 में मंगोलिया के उलानबटार में वर्ल्ड ओलंपिक क्वालीफाइंग इवेंट के दौरान विनेश फोगाट का वजन उनके वजन वर्ग से 400 ग्राम ज्यादा पाया गया था। इसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था। वहीं, ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान भी उन्हें इसी तरह के टेस्ट का सामना करना पड़ा था, जहां वह मामूली अंतर से कट तक पहुंची थीं। यानी विनेश फोगाट पहले भी ऐसी गलती कर चुकी हैं।
ओलंपिक में कुश्ती खिलाड़ियों का वजन मैच से पहले किया जाता है और अगर दो पहलवान दो दिन मुकाबला लड़ते हैं, तो उनका दो दिन तक वजन किया जाता है. मुकाबले वाले दिन सुबह हर पहलवान का वजन किया जाता है. इस वजन के दौरान पहलवान को सिर्फ सिंगलेट पहनने की इजाजत होती है. आपको बता दें कि फ्रीस्टाइल कुश्ती में कई वजन श्रेणियां होती हैं. महिलाओं में 50, 53, 57, 62, 68, 76 किलोग्राम की श्रेणियां होती हैं। वहीं पुरुषों की फ्रीस्टाइल श्रेणी में 57, 65, 74, 86, 97, 125 किलोग्राम की श्रेणियां बनाई गई हैं। वहीं, अगर कोई एथलीट वजन माप में हिस्सा नहीं लेता है या फेल हो जाता है, तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा।
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…