India News (इंडिया न्यूज़),Bangladesh vs Afghanistan: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले गए एक टेस्ट मैच ने इतिहास रच दिया है। बता दें इस मैच को ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 546 रनों से हरा दिया।बांग्लादेश के इस जीत को टेस्ट क्रिकेट में 21वीं सदी में यह सबसे बड़ी जीत बताई जा रही है।
बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 382 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 146 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 425 रन बनाकर डिक्लेयर किया और अफगानिस्तान को सिर्फ 115 रनों पर समेट दिया। इस तरह बांग्लादेश ने 546 रनों की विशाल जीत दर्ज की। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है।
दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए एक बार फिर नजमुल होसैन शंतो ने शतक जड़ा। इस बार शंतो ने 124 रन बनाए। दोनों पारी में शतक जड़ने की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिला। इसके अलावा मोमिनुल हक ने 121 रन बनाए। वहीं ओपनर जाकिर हसन ने 71 और कप्तान लिट्टन दास ने नाबाद 66 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में तस्कीन अहमद ने चार और शोरिफुल इस्लाम ने तीन विकेट चटकाए। एबादत हुसैन और मेहंदी हसन मिराज को एक-एक सफलता मिली।
टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से बांग्लादेश के नाम अब तीसरी सबसे बड़ी जीत हो गई है। इस रिकॉर्ड लिस्ट में पहले नंबर पर इंग्लैंड और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है। इंग्लैंड ने 1928 में 675 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 1934 में 562 रनों से टेस्ट मैच जीता था।
ये भी पढ़ें – Manipur violence: मणिपुर में भीड़ और सुरक्षा बलों के बीच भिड़ंत, बीजेपी नेताओं के घरों को जलाने की कोशिश
India News (इंडिया न्यूज), Rail Tunnel: हिमाचल के भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन परियोजना में एक महत्वपूर्ण बदलाव…
जानकारी के मुताबिक आज इस सस्पेंस से पर्दा हट सकता है। आज यानी सोमवार को…
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (25 नवंबर) को एक बहुत ही ऐतिहासिक फैसला सुनाया…
Clear Fat from Your Liver: फैटी लिवर की समस्या आज के समय में बेहद आम…
Tension in Israel: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ उनके देश में गुस्सा लगातार…
पर्थ में खेले गए पहले टैस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 से हरा…