India News(इंडिया न्यूज), David Warner: टी20 विश्व कप के रेस से ऑस्ट्रेलिया बाहर हो चुकी है। इस बीच न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया का सफर समाप्त हो गया है साथ ही एक दिग्गज खिलाड़ी का भी सफर समाप्त हुआ है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

Virat kohli Duck: विराट कोहली ने हासिल किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, आशीष नेहरा के अनचाहे कारनामे की बराबरी की -IndiaNews

डेविड वॉर्नर का सफर समाप्त

दरअसल डेविड वॉर्नर का करीब 15 साल का अंतरराष्ट्रीय करियर अब खत्म होता नजर आ रहा है। साल 2023 में जब भारत में वनडे विश्व कप खेला जा रहा था, तब उन्होंने ऐलान किया था कि यह उनका आखिरी वनडे टूर्नामेंट होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विश्व कप जीत लिया और इसी के साथ डेविड वॉर्नर का वनडे करियर खत्म हो गया। इसके बाद इसी साल जनवरी में जब ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी, तब डेविड वॉर्नर ने अपना आखिरी टेस्ट भी खेला। अब डेविड वॉर्नर शायद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी नजर न आएं।

पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट की स्विमिंग पुल में डूबने से मौत, जानें पूरा मामला-Indianews

आखिरी वनडे टूर्नामेंट

सोमवार को भारत के खिलाफ खेले गए मैच में जब डेविड वॉर्नर आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तो शायद उन्हें इस बात का अहसास हो गया होगा कि वह ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में आखिरी बार खेल चुके हैं। हालांकि, तब तक यह तय नहीं था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। आज जब अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और ऑस्ट्रेलिया को बाहर का रास्ता दिखाया, उसके बाद सब कुछ तय हो गया। वैसे डेविड वॉर्नर ने यह कहकर अपने दरवाजे खुले रखे हैं कि अगर अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को उनकी ज़रूरत पड़ी तो वे वापस आ सकते हैं, लेकिन यह कहना मुश्किल है कि ऐसा होगा या नहीं. ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह की परंपरा है, उससे लगता है कि डेविड वॉर्नर अब सिर्फ़ लीग ही खेलेंगे, नहीं तो उनका अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो चुका है।