India News (इंडिया न्यूज),Champions Trophy Controversy:आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव अब और बढ़ गया है। अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के हिस्सा लेने को लेकर शुरू से ही संशय था और अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने आईसीसी को इस बारे में जानकारी दे दी थी और अब आईसीसी की ओर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी भारत के रुख से अवगत करा दिया गया है। अब पीसीबी इस मामले पर कानूनी कार्रवाई के बारे में सोच रहा है और भारतीय बोर्ड को कोर्ट में घसीटने की तैयारी कर रहा है।
हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं पाकिस्तान
रविवार, 10 नवंबर को पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि आईसीसी ने ईमेल के जरिए पाकिस्तानी बोर्ड को बीसीसीआई के रुख से अवगत करा दिया है। बीसीसीआई ने कहा है कि टीम इंडिया की सुरक्षा को खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने टीम को पाकिस्तान भेजने की इजाजत नहीं दी है। इसके साथ ही बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने की मांग की है, जिसके तहत टीम इंडिया का मैच किसी दूसरे देश, संभवत: यूएई में आयोजित करने की मांग की गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ICC से जानकारी मिलने के बाद PCB ने पाकिस्तानी सरकार को इस बारे में जानकारी दे दी है। इसके बाद पाकिस्तानी सरकार ने बोर्ड से कड़ा रुख अपनाने को कहा है। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वह न तो हाइब्रिड मॉडल पर राजी होगा और न ही पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर आयोजित करने को तैयार होगा। इससे पहले पिछले साल पाकिस्तान में आयोजित एशिया कप को लेकर भी ऐसी ही स्थिति बनी थी और तब टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया गया था, जिसमें कुछ मैच पाकिस्तान में खेले गए थे जबकि फाइनल समेत टीम इंडिया के सभी मैच श्रीलंका में खेले गए थे।
कोर्ट केस की तैयारी में PCB
इतना ही नहीं, पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया जा रहा है कि PCB अब इस मुद्दे पर कानूनी सलाह भी ले रहा है और पाकिस्तान के कानून मंत्रालय के संपर्क में भी है। पाकिस्तानी बोर्ड इस मामले को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में ले जाने पर भी विचार कर रहा है। अगर ऐसा होता है तो कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में केस लड़ा जाएगा, जहां दुनियाभर में खेल मामलों पर केस लड़े जाते हैं। इसके अलावा PCB खुद पूरे टूर्नामेंट का बहिष्कार करने को तैयार है और इसके बदले में आर्थिक नुकसान भी उठाने को तैयार है।
पिछले साल से चल रहा विवाद चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पिछले साल से ही सवाल उठ रहे हैं। पिछले साल वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम भारत आई थी और ऐसे में पीसीबी को उम्मीद थी कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम भी पाकिस्तान जाएगी। कुछ महीने पहले भी पाकिस्तानी बोर्ड ने टूर्नामेंट का संभावित शेड्यूल जारी किया था, जिसमें सुरक्षा मुद्दों को ध्यान में रखते हुए भारत के सभी मैच लाहौर में ही आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया था। अगले कुछ दिनों में टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल जारी होना है, लेकिन उससे पहले ही इस विवाद के बढ़ने के कारण अब इसमें देरी होने की संभावना है।