India News (इंडिया न्यूज), Kamindu Mendis Record: श्रीलंकाई ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस ने न्यूजीलैंड खिलाफ अर्धशतक जड़ते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में कामिदु ने पहली बार नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 73 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर इतिहास रच दिया है। कामिंदु 147 साल के क्रिकेट इतिहास में डेब्यू के बाद से लगातार सबसे ज्यादा मैचों में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। बता दें कि कामिंदु ने इस मैच अर्धशतक को शतक में तब्दील किया कामिंदु ने 173 गेंदो में शानदार 114 रनों की पारी खेली उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके लगाए। बता दें कि कामिंदु दोनों हाथों से गेंदबाजी भी करते हैं।

सबसे कम पारियों में किया कमाल

साल 2022 में अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से ही कामिंदु लगातार सात मैच में पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के सऊद शकील की बराबरी की, जिन्होंने दिसंबर 2022 में डेब्यू करते हुए लगातार सात मैच में पचास या उससे ज्यादा रनों की पारियों खेली थी। इसके अलावा कामिंदु टेस्ट में श्रीलंका के लिए सबसे तेज आठ पचास प्लस स्कोर बनाने वाले भी पहले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने सिर्फ 11 पारियों में यह कमाल किया है। इस लिस्ट में उन्होंने मलिंडा वर्नापुरा को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने इसके लिए 19 पारियां खेली थी। बता दें कि मेंडिस इससे पहले श्रीलंका के लिए टेस्ट में नंबर 6, नंबर 7 औऱ नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ चुके हैं। इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर कामिंदु का कमाल का प्रदर्शन रहा था।

इन 5 कारणों से खत्म हो जाएगा श्रेयस अय्यर का करियर, BCCI के फरमान ने सबको चौंकाया

मैथ्यूज और कामिंदु ने पारी को संभाला

बात अगर मैच की करें इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की अच्छी नही रही औऱ 106 रन के कुल स्कोर तक 4 बल्लेबाज पेवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद कामिंदु ने एंजेलो मैथ्यूज के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। मैथ्यूज 36 रन बनाकर विलिमय की गेंद पर टॉप ब्लंडैल को कैच देकर वापस लौट गए लेकिन कामिंदु एक छोर संभाले रखा और पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 302 पहुंचा दिया।

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के प्रस्ताव पर ओवैसी से लेकर खड़गे सहित कई बड़े नेताओं का आया रिएक्शन, जानें किसने क्या कहा?