India News(इंडिया न्यूज), Rahul Dravid: भारत कल टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल्स का मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ खेलने वाला है। इस बीच इंडियंस के चेहरे पर एक खुशी है कि भारतीय टीम इतनी आगे गई है लेकिन एक दिग्गज इस टूर्नामेंट के बाद टीम का साथ छोड़ने वाला है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

डिप्टी NSA को नियुक्त किया अगला विदेश सचिव, विक्रम मिसरी इस मामले में हैं एक्सपर्ट

छोड़ने वाला है ये दिग्गज टीम इंडिया का साथ

टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच बतौर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का आखिरी मैच होने जा रहा है। इसके बाद टीम इंडिया को नया हेड कोच मिलने जा रहा है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। राहुल द्रविड़ के पास भी हेड कोच बने रहने का मौका था, लेकिन उन्होंने आगे इस पद पर बने रहने से साफ इनकार कर दिया है। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वनडे वर्ल्ड कप और अब टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। राहुल द्रविड़ ने साल 2022 में टीम इंडिया की कोचिंग की कमान संभाली है।

आखिर क्या हैं प्रदोष व्रत? इस साल कौन-सी तिथि को रहा हैं पड़, जाने शुभ मुहूर्त और महत्व-IndiaNews

बीसीसीआई ने किया पोस्ट शेयर

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के फाइनल मैच से पहले राहुल द्रविड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में राहुल द्रविड़ ने अपने सफर को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं। राहुल ने अपने बयान के दौरान कहा कि मैंने वास्तव में इसका आनंद लिया, मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सीखने का एक बड़ा अनुभव रहा है। मेरे अलावा मेरे परिवार ने भी पिछले 2.5 सालों में भारतीय टीम में निवेश किया है। राहुल द्रविड़ 29 जून को आखिरी बार टीम इंडिया के साथ नजर आएंगे। फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया उन्हें वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ विदाई देगी।