India News (इंडिया न्यूज), PKL-11: तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने पीछे से आकर यूपी योद्धाज को हराते हुए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में तीसरी जीत हासिल की। गाचीबोवली के जीएमसीबी इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए सीजन के 29वें मैच में पटना ने यूपी योद्धाज को 42-37 से हराया। पटना के लिए देवांक ने सुपर 10 लगाया, जबकि इयान ने 9 अंक बटोरे। यूपी के लिए गगन गौड़ा ने 9, जबकि भरत ने 6 अंक बटोरे।
पहले हाफ में दोनों टीमें एक-एक बार ऑलआउट हुईं। पटना ने 23-19 के स्कोर के साथ पाला बदला, लेकिन छह मिनट के भीतर ऑलआउट होने के कारण एक समय तीन बार की चैंपियन 3-10 से पीछे थी और फिर 3-12 से पीछे हो गई। इसके बाद पटना की टीम ने शानदार वापसी करते हुए पहले नुकसान की भरपाई की और फिर यूपी को पहली बार आलआउट करने के बाद लीड भी ले ली।
डिफेंस में पटना ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 3 के मुकाबले 6 अंक लिए। रेड में हालांकि इन दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक अंक का अंतर रहा। पहले हाफ में पटना की ओर से देवांक और अयान ने चमक दिखाई और अपनी टीम को लीड दिलाई। तो वहीं यूपी के लिए गगन गौड़ा और अनुभवी सुरेंदर गिल ने प्रशंसा बटोरी। पहले हाफ में पांच अंक लेने वाले गिल हाफ टाइम के बाद की पहली डू ओर डाई रेड पर लपके गए। शुरुआती तीन मिनट में पटना ने दो अंक बटोरे जबकि यूपी का खाता नहीं खुला। लेकिन फिर यूपी ने सीधे सुपर टैकल के साथ हिसाब बराबर कर लिया। स्कोर 21-25 हो गया था। फिर यूपी के डिफेंस ने संदीप को लपक लिया। पटना के डिफेंस ने हालांकि गगन को लपक हिसाब चुकाया।
फटे पुराने कपड़े पहन कर बैंक में पैसे जमा करने पहुंचा भिखारी, सच्चाई जान हक्के-बक्के रह जाएंगे आप
यूपी ने एक बार फिर सुपर टैकल के दो अंक हासिल किए। अब फासला 2 का रह गया था। पटना के रेडरों की गलती से यूपी ने एक और सुपर टैकल के साथ स्कोर 27-28 कर दिया। पटना ने हालांकि इसके बाद दो अंक हासिल कर 30 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 30-27 कर दिया। इसी बीच देवांक ने सुपर-10 पूरा किया। फिर पटना ने यूपी को दूसरी बार आलआउट कर 34-29 की लीड ले ली। पांच मिनट का खेल बचा था और पटना के पास 38-31 की लीड थी। लेकिन गगन ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ स्कोर 34-38 कर दिया। 39वें मिनट में यूपी ने स्कोर 35-39 कर दिया। लेकिन पटना का डिफेंस भी कम नहीं था। उसने पांच अंक का फासला कायम रखा। यूपी ने हालांकि फासले को तीन तक पहुंयाया लेकिन अंतिम रेड पर दो अंक देकर वहीं पहुंच गई।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…