India News (इंडिया न्यूज), KKR VS MI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 60वां मुकाबला शनिवार (11 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जा रहा है। मुकाबला कोलकाता के कोलकाता ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
नीतीश राणा की वापसी
हार्दिक ने बताया कि मुंबई इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करेगा। रोहित शर्मा एक बार फिर इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने उतरेंगे। केकेआर की टीम में नीतीश राणा की वापसी हुई है। उन्हें अंगकृष रघुवंशी के बदले टीम में लिया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्सः फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इंपैक्ट सबः अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी।
मुंबई इंडियंसः ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा।