India News (इंडिया न्यूज़), Asian Champions Trophy 2023: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में भारतीय हॉकी टीम लगातार झंडे गाड़ रही है। वह एक के बाद एक हर मुकाबले में विरोधियों की छक्के छूरा दिया हैं। भारत ने हाल ही में साउथ कोरिया को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबले में 3-2 से मात दी थी। हालांकि अब वक्त आ गया है इस टूर्नामेंट के सबसे बड़े मुकाबले का।
हम बात कर रहे हैं स टूर्नामेंट के सबसे बड़े मुकाबला, यानी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले की। भारत अपने चिर प्रतिद्विंदी पाकिस्तान के साथ आज हॉकी में दो-दो हाथ करने वाला है। माहौल सेट है, फैंस का उत्साह चरम पर है। बस अब इंतजार मुकाबले का है। अब सवाल है कि यह मैच कब होगा और कहां होगा।
आइये इन सवालों का एक-एक करके दूर करते हैं।
कब होगा भारत और पाकिस्तान का मैच?
भारत अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में 9 अगस्त बुधवार यानी आज खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान का मैच कितने बजे शुरू होगा?
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का महामुकबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
कहां देख सकते हैं लाइव?
टीवी पर फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बड़े मुकाबले का मजा स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर उठा सकते हैं। स्टार स्पोर्टस पर मैच का लाइव प्रसारण होगा।
भारत और पाकिस्तान मैच की कहां होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग?
भारत और पाकिस्तान के हाई वोल्टेज मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैनकोड पर होगी।
हालांकि अब वक्त आ गया है, इस टूर्नामेंट के सबसे बड़े मुकाबले का। महा मुकाबले का यूं कहें कि सबसे बड़ी राइवलरी का। दर्शको का इंतजार आज खत्म होने वाली है। और पाकिस्तान हार गया तो उसके लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी।