Pakistan in T20 World Cup-2022 :
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है। मुकाबला पाकिस्तान को हरा कर भारत ने अपना पहला रोमांचक तरिके से जीत लिया। ऐसे में पाकिस्तान के लिए इस वर्ल्ड कप की शुरूआत खराब रही। अब पाकिस्तान के सामने जिम्बाब्वे की चुनौती होगी. अगर बाबर आजम की टीम को जिम्बाब्वे से शिकस्त झेलनी पड़ी तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी. बता दे जिम्बाब्वे ने ग्रुप-बी में तीन में से दो मैच जीतकर सुपर-12 के लिए क्वालिफाई किया था.
आज होगा छह टीमों के बीच कुल तीन मुकाबले
बता दें टी20 वर्ल्ड कप में आज यानी 27 अक्टूबर को छह टीमों के बीच कुल तीन मुकाबले खेले जाने हैं. पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत बांग्लादेश से होगी. वहीं, दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया और नीदरलैंड आमने-सामने होंगे. दिन का आखिरी मैच पर्थ में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच होना है. पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल की राह को आसान रखना है तो उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बाबर आजम और उनकी टीम भी इस बात को बखूबी जानते होंगे.
एक और हार पाकिस्तान के लिए खड़ी कर सकती है मुश्किलें
जिम्बाब्वे के खिलाफ अगर पाकिस्तान को हार मिलती है तो उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल हो सकता है. दरअसल, ग्रुप-2 में पाकिस्तान के साथ भारत, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश है. जिम्बाब्वे और नीदरलैंड ने भी सुपर-12 के लिए क्वालिफाई किया है. भारत और बांग्लादेश ने अपने-अपने मुकाबले जीते हैं और उसके 2-2 अंक हैं. खास बात है कि बांग्लादेश का नेट रन रेट फिलहाल भारत से भी बेहतर है. उसने नीदरलैंड को हराया था. दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे के 1-1 अंक हैं जो ग्रुप में क्रमश: नंबर-3 और 4 पर हैं. पाकिस्तान नंबर-5 पर है. ऐसे में एक और हार उसके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है.
ये भी पढ़ें – दिवाली के दो दिन बाद भी दिल्ली की हवा में नहीं है कोई सुधार