India News (इंडिया न्यूज), Singapore Open: सिंगापुर ओपन में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद का शानदार सफर शनिवार (1 जून) को सिंगापुर में सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर 4 जोड़ी नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा से सीधे गेम में हार के साथ खत्म हो गया। इस हार के साथ ही भारत का BWF वर्ल्ड टूर सुपर 750 में अभियान भी खत्म हो गया। शीर्ष 10 खिलाड़ियों के खिलाफ जीत की हैट्रिक बनाने की कोशिश में लगी गैरवरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी जापानी जोड़ी के सामने नहीं टिक पाई। इस जोड़ी ने 47 मिनट में 23-21, 21-11 से जीत दर्ज की। इस तरह जापानी जोड़ी ने फरवरी में एशिया टीम चैंपियनशिप में ट्रीसा-गायत्री के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली हार का बदला ले लिया।
बता दें कि, जापानी अब भारतीय विश्व नंबर 30 जोड़ी के खिलाफ आमने-सामने 3-1 से आगे हैं। राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता ट्रीसा और गायत्री ने पहले गेम में अपने पलों को भुनाया, जब उन्होंने 5-10 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्कोर 16-16 कर दिया। हालांकि, मात्सुयामा और शिदा ने अपना दबदबा बनाए रखा और 20-18 पर गेम प्वाइंट हासिल किया। लेकिन भारतीयों ने संघर्ष जारी रखा और दो गेम प्वाइंट बचाकर स्कोर बराबर कर दिया। जापानी जोड़ी फिर से आगे निकल गई। लेकिन ट्रीसा और गायत्री ने एक और गेम प्वाइंट बचाकर स्कोर 21-21 कर दिया, इससे पहले नामी और चिहारू ने मैच में 1-0 की बढ़त ले ली।
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तान का बयान आया सामने, पिच को लेकर कही ये बात-Indianews
बता दें कि, मैच का दूसरा सेट जापानियों के लिए एकतरफा रहा, क्योंकि उन्होंने 20-6 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। लेकिन भारतीयों को कुछ समय के लिए वापसी करने का मौका दिया। लेकिन अंतर बहुत बड़ा था और मात्सुयामा और शिदा ने फाइनल में जगह पक्की कर ली। भारतीय जोड़ी ने इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी बाएक हा ना और ली सो ही को तथा क्वार्टर फाइनल में दुनिया की छठे नंबर की जोड़ी किम सो यियोंग और कोंग ही यंग को हराया था।
2023 में 365.43 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई। उस वक्त 4249.34 करोड़ रुपये…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: कानपुर से स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं…
Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री आवास को लेकर राजनीतिक विवाद और बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), MP Air travel: मध्य प्रदेश सरकार ने दिव्यांग बच्चों के सपनों…
Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री आवास को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज…
Iravan Devta: महाभारत की कहानी अर्जुन के इर्द-गिर्द घूमती है। महाराज पांडु और रानी कुंती…