India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए हर टीम काफई उत्सुक है लेकिन भारतीय टीम के लिए मुसीबत बढ़ती नजर आ सकती हैं क्योंकि भारत के एक बेहतरीन खिलाड़ी का फॉर्म खराब नजर आ रहा है जो कि भारतीय टीम के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। आइए इस खबर में बताते हैं पूरी जानकारी।
Cyclone Remal: क्या चक्रवात रेमल आज पश्चिम बंगाल से टकराएगा? जानें ताजा अपडेट- Indianews
चहल बने भारत के लिए मुसीबत
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन में दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स टीम को मिली हार के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए घोषित हुई 15 सदस्यीय भारतीय टीम को सभी खिलाड़ी फ्री हो गए। वहीं जब टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था तो उसमें एक खिलाड़ी वापसी को देखकर सभी काफी खुश हुए थे जो लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं, जिनका फॉर्म आईपीएल 2024 के शुरुआत में काफी शानदार देखने को मिला था, लेकिन दूसरे हाफ में चहल के फॉर्म ने जरूर अब टीम इंडिया के लिए टेंशन को बढ़ाने का काम किया है।
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल के 17वें सीजन में कुल 15 मैच खेले जिसमें उन्होंने 18 विकेट हासिल किए। इस दौरान यदि पहले हाफ में उनके प्रदर्शन को देखा जाए तो शुरुआती 8 मैचों में चहल ने अपने गेंदबाजी से कमाल दिखाते हुए 20.4 के औसत से कुल 13 विकेट हासिल किए थे, जिसमें उनका इकॉनमी रेट भी 8.8 का था, तो वहीं दूसरे हाफ में चहल के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो वह पूरी तरह से फॉर्म से बाहर दिखाई दिए और उन्होंने 7 मैचों में खेलते हुए सिर्फ 5 विकेट ही हासिल किए। इस दौरान उनका औसत भी बेहद खराब देखने को मिला जो 56.2 का था जबकि इकोनमी रेट 10 का रहा। अब चहल के इस फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया की टेंशन बढ़ना तय है क्योंकि वह वेस्टइंडीज की पिचों पर वह टीम के लिए मैच विनर गेंदबाज के तौर पर देखें जा रहे हैं।