खेल

U19 Final IND vs AUS: भारत को जीत के लिए मिला विश्व कप के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट

India News (इंडिया न्यूज), U19 Final IND vs AUS: अंडर 19 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज ( 11 फरवरी को) साउथ अफ्रीका के बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला जा रहा है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए। अब भारत को जीत के लिए 50 ओवर में 254 रन बनाने होंगे।

बता दें ये भारत के सामने विश्व कप के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। भारतीय टीम को अपने छठे टाइटल के लिए इतिहास रचना होगा।

हरजस सिंह ने खेली अर्धशतकीय पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुवात अच्छी रही।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हरजस सिंह ने सर्वाधिक 55 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान वेबगेन ने 48 रन बनाए। हालांकि, वह अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे हैरी डिक्सन भी 42 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा ओलीवर पीक 46 रन और टॉम स्ट्रैकर 8 रन बनाकर नाबाद रहे।

राज लिम्बानी ने झटके 3 विकेट

भारत की गेंदबाजी की बात करें तो राज लिम्बानी ने 10 ओवरों में 38 रन देकर 3 विकेट चटकाकर सबसे सफल गेंदबाज बनें। नमन तिवारी ने 2, सौम्य पांडे और मुशीर खान ने 1-1 विकेट चटकाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम: आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धास, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: हैरी डिक्सन, सैम कोनस्टास, ह्यू वीबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन और कैलम विडलर।

ये भी पढ़े-

Divyanshi Singh

Recent Posts

हापुड़ में स्कॉर्पियो कार ने मचाई तबाही, 2 युवकों को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, दोनों की मौत

India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…

2 hours ago