India News (इंडिया न्यूज), U19 Final IND vs AUS: अंडर 19 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज ( 11 फरवरी को) साउथ अफ्रीका के बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला जा रहा है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए। अब भारत को जीत के लिए 50 ओवर में 254 रन बनाने होंगे।
बता दें ये भारत के सामने विश्व कप के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। भारतीय टीम को अपने छठे टाइटल के लिए इतिहास रचना होगा।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुवात अच्छी रही।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हरजस सिंह ने सर्वाधिक 55 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान वेबगेन ने 48 रन बनाए। हालांकि, वह अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे हैरी डिक्सन भी 42 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा ओलीवर पीक 46 रन और टॉम स्ट्रैकर 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की गेंदबाजी की बात करें तो राज लिम्बानी ने 10 ओवरों में 38 रन देकर 3 विकेट चटकाकर सबसे सफल गेंदबाज बनें। नमन तिवारी ने 2, सौम्य पांडे और मुशीर खान ने 1-1 विकेट चटकाए।
भारतीय टीम: आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धास, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: हैरी डिक्सन, सैम कोनस्टास, ह्यू वीबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन और कैलम विडलर।
ये भी पढ़े-
India News UP(इंडिया न्यूज़),Up by election : यूपी के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर…
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…
India News (इंडिया न्यूज़),Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 500 करोड़ रुपये की कथित…
उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर घर पर लाएं ये 4 शुभ चीजें, कभी नहीं होगी…
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सबकी नजरें इस दिन कुछ…