U19T20 World Cup 2023: महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्डकप मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। भारत अपना खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड से खेल सकती है। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज शाम को दोनों टीमों के बीच खेला जाना है। बता दें कि आज के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 107 रनों का लक्ष्य दिया। जबाव में बैटिंग करते हुए भारतीय टीम नें 14.2 ओवरों में यह आंकड़ा हासिल कर लिया।
India are the first team to make it to the final of the ICC Women's #U19T20WorldCup 🇮🇳 pic.twitter.com/B132kDTP2t
— ICC (@ICC) January 27, 2023
श्वेता सेहरावत की बल्लेबाजी और परशवी की गेंदबाजी रही अहम
भारतीय टीम की ओर से ओपनर बल्लेबाज श्वेता सेहरावत ने अहम पारी खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचाने में कामयाब रही। श्वेता ने 45 गेंदों में नाबाद 61 रनों अहम पारी खेली। वहीं गेंदबाज परशवी चोपड़ा ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 3 विकेट झटककर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी। इससे अलावा कप्तान शैफाली वर्मा ने किफायती गेंदबाजी कर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखने में कामयाब रही। शैफाली ने 4 ओवर में केवल 7 रन दिए।
आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला पाकिस्तान से
10 फ़रवरी 2023 को आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है। दक्षिण अफ़्रीका की मेजबानी में ये आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय महिला टीम इस टुर्नांमेंट में अपना पहला मुकाबला 12 फरवरी को पाकिस्तान के साथ खेलने वाली है। वहीं दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ 24 फरवरी को खेला जाएगा। महिला टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला संस्करण 2009 में इंग्लैंड में आयोजित किया गया था। साल 2012 तक इसमें टीमों की संख्या आठ थी, जिसे 2014 में बढ़ा कर 10 कर दिया गया। 2022 में कोरोना महामारी की वजह से इसका आयोजन नहीं हो पाया था।