India News (इंडिया न्यूज़), Ultimate Table Tennis: अल्टीमेट टेबल टेनिस के चौथे सीजन का खिताब गोवा चैलेंजर्स ने जीत लिया है। गोवा की टीम ने फाइनल में मौजूदा चैंपियन चेन्नई लायंस को 8-7 से हराया। गोवा की खिताबी जीत में हरमीत देसाई और अल्वारो रोबल्स हीरो बनकर उभरे। यह गोवा फ्रेंचाइजी का पहला खिताब है। इस टीम ने चमचमाती ट्रॉफी और 75 लाख रुपये जीते, जबकि उपविजेता चेन्नई को 50 लाख रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
भारत के टाप रैंक के पुरुष एकल खिलाड़ी हरमीत देसाई ने बेहतरीन फार्म मे चल रहे अनुभवी बेनेडिक्ट डुडा को 2-1 से हराकर गोवा चैलेंजर्स को इस फाइनल मुकाबले में शानदार शुरुआत दी। दुनिया के 32वें नंबर के खिलाड़ी डुडा, जो अब तक लीग में अजेय थे, ने मैच की जोरदार शुरुआत की और दोनों तरफ से जोरदार शॉट्स लगाकर अपनी ताकत का मुजायरा पेश किया। उन्होंने पहला गेम 11-6 से जीता लेकिन हरमीत देसाई ने शानदार वापसी की और दूसरा गेम 11-4 से जीतकर मैच को निर्णायक गेम में धकेल दिया। रोमांच से भरे तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। वे हर अंक के लिए संघर्ष कर रहे थे। अंत में हरमीत ने धैर्य बनाए रखते हुए 11-8 से गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।
इसके बाद इस साल लीग में 200 से अधिक अंक हासिल करने वाली पहली महिला बनने वाली यांग्जी लियू ने अपना अजेय क्रम जारी रखा और सुथासिनी सॉवेट्टाबुट को 2-1 से हराकर चेन्नई की फ्रेंचाइजी की टाई में वापसी करा दी। तीसरे मैच में जो कि मिश्रित युगल था में, चेन्नई के अचंता शरथ कमल और यांग्जी की जोड़ी ने हरमीत और सुथासिनी को 2-1 से हराया। इससे चेन्नई लायंस ने मुकाबले में 5-4 की बढ़त बना ली।
चेन्नई लायंस की जोड़ी ने पहले गेम में शानदार तालमेल दिखाते हुए 11-7 से जीत दर्ज की और दूसरे गेम में 11-9 से जीत हासिल की। हरमीत और सुथासिनी ने हालांकि गोल्डन पॉइंट के जरिए तीसरा गेम जीता। चौथा गेम चेन्नई के सबसे बड़े स्टार अचंता शरत कमल का सामना गोवा के अल्वारो रोबल्स के बीच हुआ, जिसे रोबल्स ने 3-0 से जीता और गोवा को आगे कर दिया।
रोबल्स ने पहला गेम 11-8 से जीता और फिर अपना शानदार फार्म जारी रखते हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए कई पदक जीत चुके अचंता शरत को दूसरे गेम में भी इसी अंतर से हराया। इसके बाद विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीत चुके रोबल्स ने तीसरा गेम भी अपने नाम कर गोवा को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। जीत के बाद रोबल्स ने अपनी शर्ट उतारकर इसका जश्न मनाया। इसके बाद महिला एकल मुकाबले की बारी थी, जिसमें चेन्नई की रीथ टेनिसन का सामना गोवा की सुतिर्था मुखर्जी से हुआ। मुखर्जी ने यह मैच 2-1 से जीत लिया लेकिन रीथ ने अपनी टीम को चैंपियन बनाने के लिए जरूरी एक अंक हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें-Australia Open 2023: अपने फ़ॉर्म में वापसी करने उतरेंगी पीवी सिंधु, जानें कहां देखें मैच
India News (इंडिया न्यूज)Crime in UP: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में घर में अकेली…
India News(इंडिया न्यूज),Bhadohi News : उत्तर प्रदेश के भदोही में बेटी पैदा होने के डर…
India News (इंडिया न्यूज),UP Assembly Speaker Satish Mahana:यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना अपने मिलनसार स्वभाव…
India News (इंडिया न्यूज) Ballia News: यूपी के बलिया में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:पाकिस्तान के भिखारियों से पूरी दुनिया परेशान है, सऊदी अरब समेत कई…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: असम में कांग्रेस कार्यकर्ता अडानी मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे…