India News (इंडिया न्यूज), Khelo India University Games: आज PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तीसरे संस्करण के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ UP CM योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। बता दें, खेलो इंडिया का तीसरा संस्करण इस बार यूपी में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में तमाम खिलाड़ियों नें अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया।
पीएम मोदी ने किया प्रतिभागियों को संबोधित
पीएम मोदी ने वहां पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कह कि “आज यूपी देशभर की युवा खेल प्रतिभाओं का संगम बना है। खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स में जो खिलाड़ी आए हैं वे अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग क्षेत्रों से हैं। मैं उ।प्र। का सांसद हूं इसलिए मैं यूपी आए हुए सभी खिलाड़ियों का विशेष रूप से स्वागत करता हूं।”
पिछले 9 सालों में भारत में खेलों का एक नया युग शुरू हुआ
इसके आगे पीएम ने कहा कि “मैं आप सभी खिलाड़ियों को आने वाली प्रतिस्पर्धाओं के लिए भी बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं। पिछले 9 सालों में भारत में खेलों का एक नया युग शुरू हुआ है। ये नया युग विश्व में भारत को एक खेल शक्ति बनाने का ही नहीं है ये खेलों के माध्यम से समाज के सशक्तिकरण का भी नया दौर है।”
also read ; http://नए संसद भवन को सरकार ने बनाया है और उद्घाटन करने का उसे है ‘हक़’; बसपा सुप्रीमो मायावती