India News(इंडिया न्यूज़),US Open 2023: हाल ही में विंबलडन का खिताब अपने नाम करने वाले स्पेनिश स्टार खिलाड़ी अल्काराज ने एस ओपन में पहले दौर का मुकाबला जीत लिया है। 20 साल के युवा खिलाड़ी अल्काराज ने पहले दौर के मुकाबले में जर्मनी के डोमिनिक कोएफर को 6-2, 3-2 से हरा दिया। जब अल्काराज दूसरे सेट में 3-2 से आगे चल रहे थे तभी कोएफर ने चोट के चलते बीच मैच से हटने का फैसला लिया। अल्काराज दूसरे दौर में दक्षिण अफ्रीका के ल्यॉड हैरिस के खिलाफ खेलेंगे।
कोएफर के बाएं पैर की एड़ी में लगा चोट
जर्मनी के खिलाड़ी कोएफर के बाएं पैर की एड़ी में चोट लगी थी। इसके बाद अल्काराज को विजेता घोषित कर दिया।
अल्काराज ने ट्वीट कर कही यह बात
कार्लोस अल्कारेज ने मैच क बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि जल्द स्वस्थ हो जाओ @डोमिनिककोएफ़र। किसी को भी इस तरह जीतना पसंद नहीं है, लेकिन आज रात ऐसे कोर्ट पर लौटकर बहुत अच्छा लगा जो मेरे लिए बहुत खास है। बता दे अल्कारेज ने पिछले सिजन मे यूएस ओपन 2022 का खिताब अपने नाम किया था।
पुरुष एकल के पहले दौर के अन्य मुकाबले
- एंडी मरे ने कोरेंटिन मूटेट को 6-2, 7-5, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
- अमेरिकी वाइल्ड कार्डधारी माइकल एम ने पहले दौर में कारेन खचानोव को सीधे सेटों में 6-2, 6-4, 6-2 से पराजित किया।
- फ्रांस के उगो हुंबर्ट को मातेओ बेरेत्तिनी ने 6-4, 6-2, 6-2 से शिकस्त दी।
वीनस विलियम्स टूर्नामेंट से हुई बाहर
टूर्नामेंट में महिला सिंगल मुकाबले की बात करें तो अमेरिका की दिग्गज खिलाड़ी 43 साल की वीनस विलियम्स हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। बेल्जियम की क्वालिफायर ग्रीट मिनेन ने वीनस को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से शिकस्त दी। यह यूएस ओपन ग्रैंडस्लैम में वीनस के कॅरिअर के सौ मैचों में उनकी सबसे एकतरफा हार थी।उन्होंने यूएस ओपन 2000 और 2001 में जीता था। यूएस ओपन 2022 का खिताब अपने नाम किया था।
महिला एकल के अन्य मुकाबले
- जेसिका पेगुला ने कैमिला जियोर्जी को 6-2, 6-2 से मात देकर दूसरे दौर में जगह पक्की की।
- फर्नांडीज को 22वीं रैंकिंग वाली एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा ने 7-6, 5-7, 6-4 से हराया।
- कैरोलिन गार्शिया को चीनी क्वालिफायर वांग याफान ने 6-4, 6-1 से हराया।
- विंबलडन विजेता मरकेटा वोंड्रोसोवा ने क्वालिफायर ली हान को 6-3, 6-0 से शिकस्त दी।
यह भी पढ़ें-BWF Rankings: भारतीय शटलर एचएस प्रणय को विश्व चैंपियनशिप में कांस्य जीतने का मिला फायदा, करियर का बेस्ट रैंकिग किया हासिल