होम / US Open 2023: कार्लोस अल्काराज ने लगातार तीसरे साल चौथे दौर में बनाई जगह

US Open 2023: कार्लोस अल्काराज ने लगातार तीसरे साल चौथे दौर में बनाई जगह

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : September 4, 2023, 7:29 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़),US Open 2023:यूएस ओपन 2023 के चौथे दौर में  शीर्ष वरीय कार्लोस  अल्काराज लगातार तीसरे साल जगह बना लिया है। उन्होंने डेनियल इवांस को 6-2, 6-3, 4-6, 6-3 से हराया। इसके अलावा जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने दुनिया के पूर्व नंबर तीन ग्रिगोर दिमित्रोव को 3 6-7(2), 7-6(8), 6-1, 6-1 से पराजित किया।

चौथे दौर में पंहुची जेसिका पेगुला और मेडिसन कीज 

अमेरिका की जेसिका पेगुला और मेडिसन कीज यूएस ओपन टेनिस के चौथे दौर में पहुंच गई हैं। अब दोनों आमने-सामने होंगी। तीसरी वरीयता की पेगुला ने यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना को 6-4, 4-6, 6-2 से पराजित किया। छह साल पहले इसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची मेडिसन कीज ने पहला सेट गंवाने के बाद 14वें नंबर की खिलाड़ी लियुडमिला सैमसोनोवा को 5-7, 6-2, 6-2 से हराया।

ओंस जेबुअर भी चौथे दौर में पहुंची 

पिछले साल फाइनल में पहुंचीं ट्यूनीशिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त ओंस जेबुअर भी चौथे दौर में प्रवेश कर गईं। उन्होंने 31वें नंबर की मैरी बोजकोवा को दो घंटे 56 मिनट चले मुकाबले में 5-7, 7-6 (5), 6-3 से हराया। इसके अलावा आर्यना सबालेंका ने क्लारा बुरेल को 6-1, 6-1 से और 13वें नंबर की दारिया कासातकिना ने ग्रीट मिनेन को 6-3, 6-4 से पराजित किया।

रूस के दानिल मेदवेदेव ने अर्जेंटीना के सेबेस्टियन बेज का 12 मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला तोड़ते हुए उन्हें 6-2, 6-1, 7-6 (6) से पराजित कर यूएस ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। छह फुट छह इंच के मेदवेदेव ने पांच फुट सात इंच के बेज के खिलाफ अपनी कद-काठी और लंबे अनुभव का फायदा उठाते हुए पहले दो सेट में आसानी से जीत हासिल कर ली। तीसरे सेट में रूसी खिलाड़ी ने बेजा गलतियां कीं। बेज ने भी अपने खेल का स्तर उठाया। यह सेट टाईब्रेकर तक चला।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT