India News (इंडिया न्यूज), USA Cricket Corruption: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका और वेस्टइंडीज ने की थी। लेकिन अब उसके समपन्न होने के करीब एक महीने बाद भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आए हैं। अमेरिका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष वेणु पिसिके और उनकी टीम पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन्होंने अपनी शक्ति का दूसरों के खिलाफ अनैतिक तरीके से इस्तेमाल किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूएसए क्रिकेट के निदेशक कुलजीत सिंह, अर्जुन सोना और पेट्रीसिया व्हिटेकर ने इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को एक ईमेल भेजा है।
बता दें कि, आईसीसी को भेजे गए ईमेल में वेणु पिसिके पर अन्य निदेशकों के लिए माहौल को मुश्किल बनाने की कोशिश करने और सीईओ नूर मुराद को अनैतिक तरीके से बर्खास्त करवाने का आरोप है। इस ईमेल में जिन बिंदुओं का जिक्र किया गया है, उनमें असंवैधानिक नियुक्तियों का भी जिक्र है। यह भी आरोप है कि पिसिके ने अवैध तरीके से चुनावी लाभ की लालसा में संवैधानिक संशोधन किए और भ्रष्टाचार भी किया। दरअसल, आईसीसी को लिखे गए पत्र में निदेशक और निचले पदों पर बैठे अन्य लोगों को बर्खास्त करने की धमकी का भी जिक्र है।
अंतरराष्ट्रीय हॉकी से भारतीय गोलकीपर लेंगे संन्यास, PR Sreejesh ने भावुक पोस्ट में बताई वजह
आईसीसी को भेजे गए पत्र में एक बयान भी है। जिसमें कहा गया है कि हम निचले पदों पर बैठे लोगों को घेरकर नौकरी छोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। अगर हम उनकी बात नहीं मानेंगे तो हमें कड़ी कार्रवाई की धमकी दी गई है। यहां तक कि व्हिटेकर को साल 2023 से हटाने की कई कोशिशें भी की गई हैं। इस पत्र में लंबे आरोपों की सूची में यह भी उल्लेख किया गया है कि सदस्यता प्रबंधन कंपनी के चयन में भी भ्रष्टाचार किया गया है। इसके लिए केवल 3 कंपनियों को प्रस्ताव भेजे गए थे। जिनमें से एक के मालिक यूएसए क्रिकेट के चेयरमैन वेणु पिसिके के अच्छे दोस्त हैं। ईमेल के अंदर एक और बयान में उल्लेख किया गया है कि चेयरमैन और उनकी टीम पूरे सिस्टम को भ्रष्ट करने की कोशिश कर रही है। इसका सीधा उद्देश्य व्यक्तिगत लाभ हासिल करना है।
Women’s Asia Cup 2024: श्रीलंका की कप्तान ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बनी
India News(इंडिया न्यूज़),Jhansi: शुक्रवार शाम घर से सब्जी लेने निकली महिला को कार चलाना सीख…
India News (इंडिया न्यूज)UP Weather: UP में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Snowfall: सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने दिनभर मस्तियां की,…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का हर बच्चा अब गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को बड़ा हादसा…
India News (इंडिया न्यूज)Sirohi News:साल 2024 अब जाने वाला है, और 2025 आने वाला है,…