India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Team Iftar: तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान एक अलग ही मूड़ में नजर आई। मानों उन्होंने तय कर लिया हो कि अब इसी अंदाज़ में खेलना है। पाकिस्तान को 205 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 4 ओवर शेष रहते हासिल कर लिया। हसन नवाज ने 105 रनों की नाबाद पारी खेलकर कीवी टीम को चौंका दिया। अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी इफ्तार करते नजर आए। यानी पाक टीम के सभी खिलाड़ियों ने रोजा रखकर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी20 मैच खेला।
कब का है वीडियो?
आपको बता दें कि सामने आया यह वीडियो उस समय का है, जब न्यूजीलैंड ने 5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए थे। तब पूरी पाकिस्तान टीम इकट्ठा हुई और शाम को सभी खिलाड़ियों ने पानी और जूस जैसी चीजें पीकर अपना रोजा खत्म किया। पाकिस्तानी फैंस कमेंट सेक्शन में अपनी टीम पर गर्व करने की बात करते नजर आए।
क्या हुआ मैच में
आपको बता दें कि कीवी टीम के लिए मार्क चैपमैन ने 94 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन हसन नवाज की पारी उन पर भारी पड़ गई। न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने भी 31 रनों की पारी खेली। टीम का कोई और बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका।
पाकिस्तान जब बल्लेबाजी करने आया तो मोहम्मद हारिस ने 20 गेंदों में 41 रनों की
शानदार पारी खेली, हसन नवाज ने 44 गेंदों में शतक जड़ा और पाकिस्तान की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने 45 गेंदों में 105 रन बनाए। कप्तान सलमान आगा ने भी 51 रनों का योगदान दिया।
एक बार फिर संभल में मचा बवाल! आपस में भीड़ गए भक्त और दुकानदार, वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने
सीरीज में 1-2 से पीछे
तीसरा मैच जीतने के बाद भी पाकिस्तान पांच टी20 मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है। सीरीज में अभी 2 मैच और खेले जाने बाकी हैं। इसके बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जानी है।