India News (इंडिया न्यूज), Vikram Rathour Join NZ Test Team: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने न्यूजीलैंड की टीम को ज्वाइन कर लिया है। वह भारत में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले एक मात्र टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के लिए रणनीति बनाते नजर आएंगे। विक्रम राठौर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच थे। हालांकि टी20 विश्व कप के बाद उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था। अब उन्होंने न्यूजीलैंड के कोचिंग स्टाफ से जुड़ने का फैसला किया है।
भारत के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड पर न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट खेला जाना है। इस एकमात्र टेस्ट के लिए विक्रम राठौर न्यूजीलैंड के कोचिंग स्टाफ से जुड़ गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (06 सितंबर) को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए विक्रम राठौर के कोचिंग स्टाफ से जुड़ने की जानकारी दी है। विक्रम राठौर के अलावा न्यूजीलैंड बोर्ड ने एशिया में होने वाले आगामी तीन टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ को स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। इस प्रेस रिलीज में बताया गया कि रंगना हेराथ ने पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज सकलैन मुश्ताक की जगह ली है। इस तरह न्यूजीलैंड ने एशिया में होने वाले टेस्ट मैचों की तैयारी शुरू कर दी है। विक्रम राठौड़ के साथ कीवी टीम स्थानीय अनुभव हासिल करने की कोशिश करेगी।
नोएडा पहुंचे किवी खिलाड़ी पर टीम इंडिया से नहीं है मुकाबला, जानें किससे भिड़ेगी न्यूजीलैंड की टीम
विक्रम राठौड़ ने 1996 से 1997 के बीच टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले थे। इसके अलावा वह टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच भी रह चुके हैं। इनके कार्यकाल में टीम इंडिया ने ओडीआई वर्ल्ड कप, एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप में उम्दा प्रदर्शन किया था। इन्होने भारतीय बल्लेबाजों की बल्लेबाजी में निखार ला दी थी। बल्लेबाजी कोच बनने से पहले वह 2012 में टीम इंडिया के चयनकर्ता भी रह चुके हैं। रंगना हेराथ और विक्रम राठौड़ के न्यूजीलैंड से जुड़ने के बाद कोच गैरी स्टीड ने कहा, “हम रंगना और विक्रम को अपनी टेस्ट टीम में शामिल करके काफी उत्साहित हैं। दोनों ही लोगों का क्रिकेट जगत में काफी सम्मान है और मैं जानता हूं कि हमारे खिलाड़ी उनसे सीखने के मौके का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…