India News (इंडिया न्यूज), Paris Olympics 2024:पेरिस ओलंपिक में आज विनेश फोगाट के लिए बड़ा झटका रहा। 50 किलोग्राम कुश्ती के फाइनल मुकाबले में पहुंचने के बाद उन्हें बाहर होना पड़ा। ज्यादा वजन होने की वजह से विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया। बाहर होने के बाद अब विनेश को सिल्वर मेडल नहीं मिलने वाला है। विनेश की जगह फाइनल मैच क्यूबा की युसनेलिस गुजमान लोपेज खेलेंगी।

विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा था

आज सुबह फाइनल से पहले जब विनेश का वजन चेक किया गया तो वह 50 किलोग्राम से थोड़ा ज्यादा था। वजन में करीब 100 ग्राम ज्यादा होने की वजह से उन्हें फाइनल मुकाबले के लिए योग्य नहीं माना गया। विनेश की जगह फाइनल में खेलने वाली दूसरी पहलवान के नाम की घोषणा कर दी गई है। 50 किलोग्राम महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती सेमीफाइनल में विनेश फोगाट से हारने वाली क्यूबा की युसनेलिस गुजमान लोपेज को अब फाइनल मुकाबला खेलने का मौका मिलने वाला है। रिप्लेसमेंट के तौर पर अब उनके नाम की घोषणा कर दी गई है।

‘यह देश के लिए नुकसान है…’, Vinesh Phogat के ओलपिंक से डिसक्वालीफाई होने पर बृजभूषण के बेटे करण सिंह ने कही बड़ी बात

विनेश ने लोपेज को 5-0 से हराया था

विनेश ने लोपेज को 5-0 से हराया और अब वह फाइनल में पहुंच गई हैं। हारने के बावजूद क्यूबा की पहलवान को फाइनल में जाने का मौका मिला। आयोजकों ने एक बयान जारी कर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की घोषणा की। इस बयान में कहा गया कि सेमीफाइनल में विनेश से हारने वाली वही पहलवान उनकी जगह भाग लेगी। इस वजह से फाइनल में यूस्ट्रालिस गुजमान लोपेज हिस्सा लेंगी।

Vinesh Phogat के डिसक्वालीफिकेशन पर विश्व कुश्ती संस्था प्रमुख का बड़ा बयान, कहा- नियम तो…