इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Virat As Captain) विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने एक चिट्टी ट्वीट करके कप्तानी छोड़नी की घोषणा की है। उनकी चिट्ठी ट्वीट होती ही वायरल हो गई और ट्रेंड करने लगी। विराट कोहली ने क्रिकेट के सभी फार्मेट में बादशाहत कायम की है। वैसे तो उनके नाम सैकड़ों रिकार्ड हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली ने बतौर कप्तान भारत में एक भी टी-20 सीरीज नहीं हारी है। जी हां, विराट कोहली ने 90 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45 मैचों में कप्तानी की है। कप्तानी वाले 45 मैचों मे से उन्होंने 27 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 14 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। कप्तान रहते हुए विराट कोहली ने भारती में कोई टी-20 सीरीज नहीं हारी है। बतौर कप्तान उनके जीत का प्रतिशत 65.11 का रहा है।
Also Read : As Captain Virat Kohli का आखिरी होगा टी-20 वर्ल्ड कप