नई दिल्ली। विराट कोहली को टेस्ट में शतक लगाए अरसा बीत गया है। 2020 से कोहली टेस्ट में शतक की तलाश में हैं लेकिन वह तीन साल बाद भी इसमे कामयाब नहीं हो पाये हैं। क्या यह उनका टेस्ट करियर का ढलान आ चुकी है? क्या आने  वाले समय में कोहली टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं? 

बांग्लादेश के साथ 4 पारियों में केवल 45 रन

हाल में खेले गए मुकाबले की बात की जाए को बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मुकाबले खेले गए। 4 पारियों में विराट को खेलने का मौका मिला, लेकिन वह उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने बांग्लादेश के टेस्ट सीरीज में केवल 45 रन बनाएं हैं।

10 पारियों में 50 रन का आंकड़ा तक नहीं छुआ

विराट शनिवार (24 दिसंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में एक रन बनाकर आउट हो गए। यह इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी आखिरी पारी थी। भारतीय टीम अब जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी। कोहली सिर्फ दूसरी पारी ही नहीं, बल्कि पूरी सीरीज में फेल रहे। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में एक और दूसरी पारी में नाबाद 19 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में विराट 24 रन ही बना सके थे। अब दूसरी पारी में भी वह नाकाम हो गए। इतना ही नहीं विराट ने पिछले 10 पारियों में 50 रन तक का आंकड़ा नहीं छुआ हैं। 

अब ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला

भारतीय टीम इसके बाद अब 2023 में ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट श्रृंखला खेलेगी। अब विराट और उनके फैंस की नजर उस मुकाबले पर होगी।