खेल

Virat Kohli को Team India के पूर्व कप्तान ने बताया फॉर्म में वापसी का आख़िरी रास्ता

लेकिन भारतीय टीम के लिए इस समय सबसे बड़ा सिर दर्द विराट कोहली का खराब फॉर्म है. विराट (Virat Kohli) का बल्ला जिस तरह से लंबे वक्त से ख़ामोश है उसको देखकर तमाम दिग्गज़ भी अब उन्हें सलाह देने लगे हैं. इसी कड़ी में भारत के पूर्व कप्तान और स्टाइलिश बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी उनकी फॉर्म को लेकर कुछ मशवरा दिया है. उनका मानना है कि विराट कोहली को अपनी बल्लेबाजी पर विश्वास रखना होगा. हालांकि, ऐसा करने के लिए उन्हें एक शतक की जरूरत है. बता दें कि विराट कोहली ने पिछले 3 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी शतक नहीं जड़ा है.

कैसे होगी विराट की फॉर्म में वापसी ?

अजहर ने एक बातचीत के दौरान कहा कि, ‘विराट कोहली के साथ हमने देखा है कि अगर वह 50 रन भी बना लेते हैं, तो लोग कहते हैं कि वह अपनी बल्लेबाजी में असफल रहे हैं.’ 59 वर्षीय अज़हर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह हर विराट के साथ हमेशा होता है, यहां तक कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी इस बुरे दौर से गुजरे हैं.’ हालांकि, अजहर ने महसूस किया कि कोहली जब तक एक शतक नहीं लगा देते तब तक उन्हें ऐसे ही आलोचकों का सामना करना पड़ेगा. कोहली ने नवंबर 2019 के बाद से तीनों फॉर्मेट में से किसी भी मैच में शतक नहीं जड़ा है. इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2022 सीजन में खराब प्रदर्शन किया. उन्होंने 16 मैचों में 22.73 पर 341 रन बनाए. हालांकि, कोहली ने 2016 सीजन में आरसीबी के लिए 973 रन बनाए थे.

अजहर ने कहा,

उनके बल्लेबाजी करने के ढंग में कोई कमी नहीं है. कभी-कभी आपको भाग्य की भी जरूरत होती है. अगर उन्हें एक बड़ा स्कोर बनाने का मौका मिलता है तो वे अपने आत्मविश्वास को फिर से वापस पा सकते हैं.’

अजहर ने यह भी उम्मीद जताई कि हाल ही में कप्तान के रूप में आईपीएल 2022 का खिताब जीतने के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लंबे समय तक अपने फॉर्म में बने रहने की जरूरत है.

इस बार तो खुद कोहली ने भी माना है कि उनके लिए यह दौर 2014 से भी बुरा है. कोहली इस बार हर उस तरीके से आउट हो चुके हैं जैसे एक बल्लेबाज आउट हो सकता है. तो अब बस देखना यही है कि आखिर कब जाकर विराट एक बार फिर से समय का पहिया घुमाते हैं.

Shrey Arya

Recent Posts

अगर फटने वाली है दिल की दिवार, नजर आने लगे हैं हार्ट अटैक के आसार, तो आज से ही शुरू कर दें ये चमत्कारी उपचार!

Artery Rupture Prevention: असंतुलित खानपान और खराब जीवनशैली के कारण हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा…

9 minutes ago

मुहम्मद यूनुस को आया एक कॉल और निकल गई सारी हेकड़ी! पीएम मोदी के चाणक्य के जाल में फंसा बांग्लादेश, बुरे दिन शुरू

हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा…

25 minutes ago

सड़ कर गलने लगी है किडनी, ज्यादा पानी पीना पड़ रहा है भारी, जड़ से करना चाहते हैं खत्म तो आज हीं शुरू कर दें उपाय!

Kidney Disease Symptom: आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों और डॉक्टरों को खूब सारा पानी पीने की सलाह…

1 hour ago

पाकिस्तान में हुआ बड़ा खेला, देश के पूर्व प्रधानमंत्री के आगे झुकी शहबाज सरकार, जाने क्या है पूरा मामला?

बैठक में उप प्रधान मंत्री इशाक डार, पीएम के सलाहकार राणा सनाउल्लाह और सीनेटर इरफान…

1 hour ago