India News (इंडिया न्यूज), Virat Kohli Video: मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली का बल्ला तो नहीं चला, लेकिन विवादों की पिच पर वो बार-बार छक्के-चौके जरूर लगा रहे हैं। पवेलियन जाते हुए विराट कोहली एक बार फिर विवादों में घिर गए । मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में आउट होने के बाद विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई फैन्स से भिड़ गए। मेलबर्न के मैदान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें विराट कोहली कुछ ऑस्ट्रेलियाई फैन्स से आक्रामक अंदाज में कुछ बोलते नजर आए।
विराट कोहली जब आउट होने के बाद मैदान से बाहर जा रहे थे, तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उन पर हूटिंग की। विराट कोहली जैसे ही पवेलियन के अंदर जाने लगे, फैन्स ने उनसे कुछ ऐसा कहा, जो खिलाड़ी को बुरा लगा। इसके बाद विराट कोहली वापस बाहर आए और लोगों से बहस करने लगे। अगले ही पल वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने बीच-बचाव किया और वो विराट को अंदर ले गया।
विराट कोहली मेलबर्न टेस्ट की शुरुआत से ही विवादों में घिरे हुए हैं। पहले दिन विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कॉन्सटास को कंधा मारा था, जिसके बाद इस खिलाड़ी की मैच फीस काट ली गई थी। इसके बाद जब फील्डिंग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उनके खिलाफ हूटिंग की तो उन्होंने उनकी तरफ च्युइंग गम थूक दी और अब विराट कोहली ने आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस से बहस की है।
विराट कोहली ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 36 रन बनाए और एक बार फिर अपनी पुरानी गलती की वजह से अपना विकेट गंवा दिया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद से छेड़छाड़ की और नतीजन वो आउट हो गए। विराट कोहली के विकेट से पहले टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल का विकेट भी गंवा दिया था जो 85 रन बनाकर रन आउट हो गए थे। उनके विकेट के बाद टीम इंडिया ने अगले तीन विकेट 6 रन पर गंवा दिए। कुल मिलाकर दूसरा दिन भी टीम इंडिया के लिए काफी निराशाजनक साबित हुआ।
Crime News: वीडियो बनाने पर हुआ विवाद, पार्षद और युवक का अपहरण कर की पिटाई
Heart Attack Risks: हमें दिल से जुड़ी बीमारियों का खास ख्याल रखना चाहिए। अगर आप…
Manmohan Singh: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनकी बहन अमरजीत कौर अंतिम विदाई…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: दो दिन पहले सक्रिय हुए मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के नेतृत्व…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बर्फबारी…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: उत्तर प्रदेश में आजकल आसमान बादलों से ढका हुआ है।…
India News (इंडिया न्यूज), MP Indore Crime News: इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में शुक्रवार रात…