विराट कोहली ने इस साल आईपीएल में 15 मैच खेले। इस दौरान विराट ने 61.75 की औसत से 741 रन बनाए। इस सीजन उनके बल्ले से 5 अर्धशतक और 1 शतक देखने को मिला। खास बात ये है कि विराट कोहली ने ये रन 154.69 की स्ट्राइक रेट से बनाए, जिसमें 62 चौके और 38 छक्के शामिल रहे। विराट कोहली इस सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर रहे।
कर दिखाया कमाल
बता दें विराट कोहली आईपीएल में दूसरी बार ऑरेंज कैप जीतने में कामयाब रहे हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2016 में भी ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। उस सीजन उन्होंने 81.08 की औसत से 16 मैचों में 973 रन बनाए थे। जिसमें 7 अर्धशतक और 4 शतक शामिल हैं। ये सीजन में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन भी थे। इसी के साथ विराट कोहली आईपीएल में पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं, जिसने 2 बार ऑरेंज कैप पर कब्जा किया है।