India News (इंडिया न्यूज), Virat Kohli Record: विराट कोहली श्रीलंका दौरे पर पूरी तरह फ्लॉप रहे । वे 7 साल बाद श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलने उतरे थे, जहां उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। लेकिन इस बार उनका बल्ला बिल्कुल नहीं चला। तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान विराट के साथ कुछ ऐसा हुआ जो उनके वनडे करियर में पहले कभी नहीं हुआ था। पहले और दूसरे वनडे की तरह तीसरे वनडे में भी वे टीम के लिए अपने बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं दे पाए।
विराट कोहली वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 18 गेंदों पर 20 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। डुनिथ वेलालेज की गेंद पर वे एलबीडब्ल्यू आउट हुए। हैरान करने वाली बात यह है कि वे इस सीरीज के पहले दो मैचों में भी एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे। इसके साथ ही अपने वनडे करियर में यह पहला मौका है जब विराट कोहली लगातार तीन मैचों में स्पिनरों की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए हैं। ऐसा उनके वनडे करियर में पहले कभी नहीं हुआ था।
विराट कोहली ने इस सीरीज में 19.33 की औसत से सिर्फ 58 रन बनाए। इस दौरान उनकी सबसे बड़ी पारी 24 रनों की थी। वे इस सीरीज में सिर्फ 8 चौके ही लगा पाए और उनके बल्ले से एक भी छक्का देखने को नहीं मिला। श्रीलंका के खिलाफ 7 वनडे सीरीज में विराट कोहली का यह औसत सबसे खराब है। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ किसी भी वनडे सीरीज में 30 रन की औसत से रन नहीं बनाए थे। श्रीलंका के खिलाफ अपनी वनडे डेब्यू सीरीज में 31.80 की औसत से रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने हर बार 60 से ज्यादा की औसत से रन बनाए है। लेकिन इस बार वे अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं दोहरा पाए।
विराट कोहली ने इस साल अब तक भारत के लिए 15 पारियों में सिर्फ 296 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 19.73 रहा है, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है। कोहली ने यह अर्धशतक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में लगाया था।
इंडियन बैडमिंटन के लिए बुरा सपना रहा Paris Olympics, टूटा पिछले 12 सालों का रिकॉर्ड
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…