India News (इंडिया न्यूज), Virat Kohli Record: विराट कोहली श्रीलंका दौरे पर पूरी तरह फ्लॉप रहे । वे 7 साल बाद श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलने उतरे थे, जहां उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। लेकिन इस बार उनका बल्ला बिल्कुल नहीं चला। तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान विराट के साथ कुछ ऐसा हुआ जो उनके वनडे करियर में पहले कभी नहीं हुआ था। पहले और दूसरे वनडे की तरह तीसरे वनडे में भी वे टीम के लिए अपने बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं दे पाए।
विराट कोहली वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 18 गेंदों पर 20 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। डुनिथ वेलालेज की गेंद पर वे एलबीडब्ल्यू आउट हुए। हैरान करने वाली बात यह है कि वे इस सीरीज के पहले दो मैचों में भी एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे। इसके साथ ही अपने वनडे करियर में यह पहला मौका है जब विराट कोहली लगातार तीन मैचों में स्पिनरों की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए हैं। ऐसा उनके वनडे करियर में पहले कभी नहीं हुआ था।
विराट कोहली ने इस सीरीज में 19.33 की औसत से सिर्फ 58 रन बनाए। इस दौरान उनकी सबसे बड़ी पारी 24 रनों की थी। वे इस सीरीज में सिर्फ 8 चौके ही लगा पाए और उनके बल्ले से एक भी छक्का देखने को नहीं मिला। श्रीलंका के खिलाफ 7 वनडे सीरीज में विराट कोहली का यह औसत सबसे खराब है। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ किसी भी वनडे सीरीज में 30 रन की औसत से रन नहीं बनाए थे। श्रीलंका के खिलाफ अपनी वनडे डेब्यू सीरीज में 31.80 की औसत से रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने हर बार 60 से ज्यादा की औसत से रन बनाए है। लेकिन इस बार वे अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं दोहरा पाए।
विराट कोहली ने इस साल अब तक भारत के लिए 15 पारियों में सिर्फ 296 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 19.73 रहा है, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है। कोहली ने यह अर्धशतक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में लगाया था।
इंडियन बैडमिंटन के लिए बुरा सपना रहा Paris Olympics, टूटा पिछले 12 सालों का रिकॉर्ड
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…