इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Virat Kohli Gave Tips To IND U-19 Team : अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल (Under-19 World Cup Final) में टीम इंडिया (India) का मैच शनिवार को इंग्लैंड (England) के साथ होना है। फाइनल से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने नौजवान प्लेयरों से सोशल मीडिया के जरिए बात कि और उन्हें महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
विराट भी भारतीय अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने 2008 में टीम की कमान संभालते हुए अंडर-19 का खिताब जीत चुके है। विराट से बातचीत का वीडियो अंडर-19 टीम के खिलाडी राजवर्धन हैंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) और कौशल तांबे (Kaushal Tambe) ने अपने-अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर शेयर किया है।
कौशल तांबे ने अपने पोस्ट पर विराट को महान खिलाडी बताते हुए लिखा कि सर्वश्रेष्ठ खिलाडी से हमें अत्यधिक महत्वपूर्ण सुझाव मिले हैं। वहीं, दूसरी तरफ हैंगरगेकर ने अपने पोस्ट में लिखा, विराट भैया से साथ बात करके अच्छा लगा। आपसे जीवन और क्रिकेट के बारे में कुछ जरूरी चीजें सीखने को मिली, जो हमें भविष्य में काम आएगी। अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच को एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम (Sir Vivian Richards Stadium) में 5 फरवरी को खेला जाएगा।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सेमीफाइनल (IND vs AUS Semifinal) में जीत दर्ज की है। 2 फरवरी को हुए सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने लगातार चौथी और ओवरऑल 8वीं बार इस टूर्नामेंट में एंट्री की। इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 291 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 41.5 ओवर में 194 रन ही बना पाए। भारत की ओर से कैप्टन यश धुल (Yash Dhul) ने 110 रन की शतकीय पारी खेली और शेख रशीद (sheikh rashid) ने 94 रन बनाए।
भारत के पास सबसे अधिक 5वीं बार खिताब हासिल करने का मौका होगा। 2000, 2008, 2012, 2018 में भारत अंडर-19 खिताब अपने नाम कर चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक महज 3 बार ही यह खिताब अपने नाम किया है।
Maharashtra Election Result Analysis: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दुर्गति के बाद कांग्रेस के…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: मौलाना अरशद मदनी ने बीते रविवार को पटना में एक…
India News(इंडिया न्यूज)UP news: यूपी के सोनभद्र से चार दिन पहले लापता हुई दसवीं की…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: भोपाल शहर के टीटी नगर के बाद अब छोला मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2025 Mega Auction 2025 : आईपीएल 2025 की नीलामी में…
कौन हैं Jahnavi Mehta? जूही चावला की बेटी ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, IPL…