India News (इंडिया न्यूज), Virat Kohli Records: क्रिकेट में विराट कोहली सबसे फीट खिलाड़ियों में से एक है। विराट की फिटनेट कई बार मैदान में देखी गई है, लेकिन पिछले कई सालों से विराट कोहली से कई कैच छुटे है। विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में कैच नहीं पकड़ पा रहे हैं। पिछले 5 साल के आंकड़ों के मुताबिक, विराट कोहली का प्रदर्शन इस मामले में सबसे खराब है। उनका रिकॉर्ड इस दौरान दूसरे भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले सबसे खराब रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट के जिन आंकड़ों के आधार पर हम विराट कोहली पर कैच न पकड़ने की बात कर रहे हैं वो साल 2019 से अब तक के हैं।
2019 से लेकर अब तक विराट कोहली कैच छोड़ने के मामले में नंबर वन भारतीय हैं। क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट में यह सिलसिला जारी है। अगर तीनों फ़ॉर्मेट में कुल कैच छोड़ने की संख्या को जोड़ दिया जाए, तो जो आंकड़ा सामने आता है, वह विराट कोहली के कद से मेल नहीं खाता। यह आंकड़ा हैरान करने वाला है विराट ने 36 कैच छोड़े है तो वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 33 कैच छोड़े है।
विराट कोहली ने 2019 से लेकर अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 36 कैच छोड़े हैं। अगर इस दौरान कैच छोड़ने के मामले में दूसरे भारतीय खिलाड़ियों के ग्राफ़ को देखें, तो रोहित शर्मा ने 33 कैच छोड़े हैं और वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। यानी विराट और रोहित ने मिलकर पिछले 5 सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ़ 69 कैच छोड़े हैं।
गोल्ड मेडल जीतने से पहले मात्र इतनी थी Arshad Nadeem की कुल संपत्ति! अब इतनी हो रही कमाई
मोहम्मद सिराज ने 2019 से अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 कैच छोड़े हैं और वे तीसरे नंबर पर हैं। युजवेंद्र चहल इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 13 कैच छोड़े हैं। जबकि श्रेयस अय्यर 12 कैच छोड़कर पांचवें नंबर पर हैं। रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी इस दौरान सबसे कम कैच छोड़ने वाले खिलाड़ी रहे हैं। तीनों फॉर्मेट में उन्होंने सिर्फ 11-11 कैच छोड़े हैं।
यह साफ है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले 2 खिलाड़ी रहे हैं। अगर इन दोनों द्वारा फॉर्मेट के हिसाब से छोड़े गए कैच की तुलना करें तो वनडे को छोड़कर बाकी दो फॉर्मेट में विराट सबसे आगे नजर आते हैं। विराट कोहली ने टेस्ट में 16 कैच छोड़े हैं, जबकि रोहित ने इस फॉर्मेट में 10 कैच छोड़े हैं। विराट ने टी20 में 13 कैच छोड़े, जबकि रोहित ने 9 कैच छोड़े। वहीं, वनडे में कोहली ने सिर्फ 7 कैच छोड़े हैं। इस फॉर्मेट में रोहित का आंकड़ा विराट से दोगुना यानी 14 है।
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…