Hindi News / Sports / Virat Kohli Ipl 2025 Rcb Registered A Spectacular Win In Match Between Mumbai Indians And Royal Challengers Bangalore Yesterday But King Kohli Was Seen Losing His Temper On Field And In Dressing Room

मुंबई पर आरसीबी की शानदार जीत के बावजूद भी किंग कोहली ने क्यों खोया आपा? वजह जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Virat Kohli: मुंबई इंडियस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कल हुए मैच में आरसीबी ने शानदार जीत दर्ज की। लेकिन किंग कोहली मैदान पर और ड्रेसिंग रूम में अपना आपा खोते नजर आए।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Virat Kohli: मुंबई इंडियस के खिलाफ मैच में विराट अलग ही मूड में नजर आए। विराट ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली इसके बावजूद वो बेहद नाखुश और गुस्से में दिखे। दरअसल, आईपीएल के 20वें मुकाबले में आरसीबी और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत हुई। इसमें विराट कोहली ने शानदार 42 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली लेकिन इसके इतर विराट काफी गुस्से में नजर आए। आउट होने के बाद विराट ने ड्रेसिंग रुम में जाकर बैट पटक दिया। फिल्डिंग करते समय भी मैदान में विराट ने अपने टोपी उतारकर फेंक दी।

क्यों आया विराट को गुस्सा?

दरअसल, पूरा मामला ये है कि, आरसीबी के 12वें ओवर में विराट आपा खो बैठे। हुआ कुछ यूं कि 12वें ओवर में यश दयाल की दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार ने गेंद हवा में मारी जिसे लपकने के लिए विकेटकीपर जितेश शर्मा दौड़ गए, जबकि यश दयाल के पास ही यह आसान कैच था, दोनों आपस में टकरा गए और कैच छूट गई। दोनों की इस बचकानी हरकत पर विराट आगबबूला हो गए और टोपी उतारकर ग्रांउड में फेंक दी। हालांकि, विराट का गुस्सा जल्द ही सेलिब्रेशन में बदल गया और कैच छूटने का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। क्योंकि इसी ओवर में सूर्यकुमार ने यश दयाल की गेंद को फिर से हवा में मारी। इस बार लिविंगस्टन ने कोई गलती नहीं की और कैच पकड़ लिया।

कब संन्यास लेंगे एमएस धोनी? मुंबई से हारने के बाद किया बड़ा खुलासा, सुन दंग रह गए फैंस

Virat Kohli (विराट कोहली को आया गुस्सा)

सिंगापुर में जानलेवा हादसे का शिकार हुआ पवन कल्याण का बेटा, हाथ-पैर झुलसे! हड़बड़ाहट में विदेश भागे एक्टर

आउट होने के बाद भी नाखुश नजर आए किंग कोहली

इसके अलावा, आउट होने के बाद भी विराट कोहली का गुस्सा देखने को मिला था। उन्होंने ड्रेसिंग रुम में जाकर अपना बैट पटक दिया और गलव्स भी फेंक दी। दरअसल वो अपनी पारी को और बड़ा करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं कर पाए, इससे वह खफा थे। विराट हार्दिक की गेंद पर आउट हो गए।

अमेरिका के टैरिफ से Musk को हुआ भारी नुकसान, चुपके से पहुंचा व्हाइट हाउस, Trump से कहा- भाई प्लीज इसे खत्म कर दो

Tags:

ipl 2025virat kohli
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue