India News (इंडिया न्यूज), Virat Kohli: मुंबई इंडियस के खिलाफ मैच में विराट अलग ही मूड में नजर आए। विराट ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली इसके बावजूद वो बेहद नाखुश और गुस्से में दिखे। दरअसल, आईपीएल के 20वें मुकाबले में आरसीबी और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत हुई। इसमें विराट कोहली ने शानदार 42 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली लेकिन इसके इतर विराट काफी गुस्से में नजर आए। आउट होने के बाद विराट ने ड्रेसिंग रुम में जाकर बैट पटक दिया। फिल्डिंग करते समय भी मैदान में विराट ने अपने टोपी उतारकर फेंक दी।
दरअसल, पूरा मामला ये है कि, आरसीबी के 12वें ओवर में विराट आपा खो बैठे। हुआ कुछ यूं कि 12वें ओवर में यश दयाल की दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार ने गेंद हवा में मारी जिसे लपकने के लिए विकेटकीपर जितेश शर्मा दौड़ गए, जबकि यश दयाल के पास ही यह आसान कैच था, दोनों आपस में टकरा गए और कैच छूट गई। दोनों की इस बचकानी हरकत पर विराट आगबबूला हो गए और टोपी उतारकर ग्रांउड में फेंक दी। हालांकि, विराट का गुस्सा जल्द ही सेलिब्रेशन में बदल गया और कैच छूटने का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। क्योंकि इसी ओवर में सूर्यकुमार ने यश दयाल की गेंद को फिर से हवा में मारी। इस बार लिविंगस्टन ने कोई गलती नहीं की और कैच पकड़ लिया।
Virat Kohli (विराट कोहली को आया गुस्सा)
इसके अलावा, आउट होने के बाद भी विराट कोहली का गुस्सा देखने को मिला था। उन्होंने ड्रेसिंग रुम में जाकर अपना बैट पटक दिया और गलव्स भी फेंक दी। दरअसल वो अपनी पारी को और बड़ा करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं कर पाए, इससे वह खफा थे। विराट हार्दिक की गेंद पर आउट हो गए।