India News (इंडिया न्यूज),Babar Azam:बाबर आजम ने वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ दी है. बाबर आजम पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के कप्तान थे लेकिन अब उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर कप्तानी से इस्तीफे का ऐलान किया. लेकिन यहां सवाल ये है कि बाबर आजम ने कप्तानी क्यों छोड़ी? पीसीबी ने बाबर आजम से कप्तानी छोड़ने के लिए कहा ही नहीं था. ऐसी खबरें हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी तक बाबर आजम को कप्तान बनाए रखने की बात चल रही थी लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ी ने कप्तानी छोड़ दी। वैसे पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने की एक बड़ी वजह विराट कोहली हैं।

क्या विराट का नाम लेकर बाबर को कप्तानी छोड़ने के लिए राजी किया गया?

जियो न्यूज की पत्रकार आरफा फिरोज जेक का दावा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली करारी हार के बाद बाबर आजम काफी दबाव में थे और यही उनके कप्तानी छोड़ने की सबसे बड़ी वजह रही. हालांकि, इस पत्रकार ने यह भी दावा किया कि बाबर आजम को उनके करीबी दोस्तों ने विराट कोहली का उदाहरण देकर कप्तानी छोड़ने के लिए राजी किया था। जिस तरह विराट कोहली ने 2021 में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ी थी, उसी तरह बाबर आजम ने भी यह फैसला लिया है और अब वह अपने खेल पर ध्यान देना चाहते हैं।

जियो न्यूज के पत्रकार का यह भी दावा है कि बाबर आजम दोबारा पाकिस्तान के कप्तान नहीं बनना चाहते थे लेकिन उनके परिवार ने उन्हें दोबारा यह भूमिका निभाने के लिए मजबूर किया। लेकिन बाबर आजम का यह फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ। बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ने का मन बना लिया था और इसीलिए वह हाल ही में पाकिस्तान में हुए चैंपियंस वनडे कप में कप्तान नहीं बने।

Women’s T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार होने वाला है ये काम, 4 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगी भारतीय टीम